जमशेदपुर : कदमा के अंकुर पैथोलॉजी लैब में अवैध रुप से कोविड के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये जाने के मामले में कदमा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद एक डॉ. समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को कोविड टेस्ट के बाद कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया है। वहीं डॉ. राजेश मोहंती की पुलिस अभिरक्षा में टीएमएच में चिकित्सा चल रही है। ठीक होने के बाद उनके भी जेल जाने का रास्ता साफ हो जायेगा। कदमा के अंकुर पैथोलॉजी लैब में अवैध रुप से कोविड के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये जाने का मामला सामने के बाद डीसी के आदेश से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने वहां छापेमारी की थी।

डॉ. की चिकित्सा पुलिस अभिरक्षा में चल रही टीएमएच में आरम्भीक जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि वहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा था। बदले में टेस्ट के नाम पर एक व्यक्ति से 11 सौ रुपये लिये जा रहे थे। पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों ने पैथलॉजी लैब को सील कर दिया है. वहीं पुलिस तकनीशियनों व एक डॉ. समेत सात लोगों को पूछताछ के लिये थाना लायी थी। पूछताछ में अ‌बैध जांच की पुष्टि के बाद दंडाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद के बयान पर कदमा पुलिस ने डॉ. राजेश महंती, राजीव, नुपुर डे, सुचिता लकड़ा, अनुपमा लकड़ा, प्रकाश छत्रिय, और प्रशांत कुमार के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420, 188, 270, 34 आइपीसी, 56 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 3 महामारी अधिनियम 1897, 40, 41, 42, 43 द क्लिनिकल एस्टेबलीशमेंट एक्ट 2010 के तहत मामला दर्ज किया है।

समन्धित ख़बरें

मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मंईयां सम्मान योजना
चान्हो में आदिवासी नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत; 5 घायल
महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
झारखंड राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया गया है
प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने मंईयां सम्मान योजना को लेके क्या कहा
23 अगस्त को झारखंड के लाखों युवा अपना हक मांगने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे
मईंया सम्मान योजना की राशि इस तारीख़ को भेजी जाएगी अकाउंट में
झारखंड के विभिन्न जेलों में आजीवन सजा काट रहे 39 कैदी रिहा होंगे
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
गिरिडीह पुलिस ने ट्रक में अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश को रेस्क्यू किया
अमन साहू का शूटर गुमला से गिरफ्तार, रांची की टीम ने पकड़ा
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours