जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में एक महिला के मृत्यु के मामले में झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने संज्ञान लिया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि इस घटना ने उनकी आत्मा को झकझोर दिया और यह एक बहुत ही दुखद घटना है।
दरअसल चक्रधरपुर की एक महिला को उसके पति ने 14 फरवरी को केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया। इसके बाद गंभीर अवस्था में किसी अनजान शख्स ने उस महिला को जली हुई अवस्था मे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर के सामने रख कर चला गया। इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि यह हॉस्पिटल की लापरवाही का नतीजा है।
झारखंड हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच झालसा के सचिव को दिया है कोर्ट ने 1 सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने जमशेदपुर जिला प्रशासन और एसपी को निर्देश दिया है कि जांच के दौरान झालसा सेक्रेटरी की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए।
+ There are no comments
Add yours