लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने सभी जिला कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को निर्देश जारी किया है कि 5 जी नेटवर्क के ट्रॉयल के रेडिएशन से लोगों की मौतों की अफवाह फैलाई जा रही है। यह अफवाह सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप और फोन के माध्यम से भी फैलाई जा रही है। कुछ कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही हैं, जिसमें बनारस के एक युवक की बिहार के किसी व्यक्ति से बात सुनाई देती है, जिसमें 5G टावर के टेस्टिंग से लोगों की मौत की बात कही जाती है। यह कॉल रिकॉर्डिंग फर्जी है और पुलिस इसे अफवाह बता रही है।

जिसके बाद मुख्यालय से आदेश जारी हुआ है कि ऐसी अफवाहों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं यूपी के फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, सुल्तानपुर के कुछ गांवों में भी 5G टावर टेस्टिंग से लोगों की मौत की खबरें फैलाई जा रही हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि 5G टावर को बंद कराएं उसे उखाड़ फेंके। एडीजी एलो के निर्देश के मुताबिक सभी जिला कप्तानों को एलआइयू और इंटेलिजेंस को सक्रिय करते हुए सोशल मीडिया पर सतर्क नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ऐसी सूचनाओं के प्रचार-प्रसार पर रोक के साथ ही ऐसी सूचनाओं को फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बीते दिनों सोशल मीडिया में ऑडियो रिकॉर्डिंग और संदेश वायरल हो रहे हैं जिसमें 5G नेटवर्क के ट्रायल के रेडिएशन से लोगों की मौत की बात कही जा रही है। कुछ संदेश में इटली में कोरोना से मरे लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेडिएशन से मौत की अफवाह भी फैलाई जा रही है। इन सभी अफवाहों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

समन्धित ख़बरें

सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत
आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस
तहखाने में जारी रहेगी हिंदू प्रार्थना, मुस्लिम पक्ष को कोर्ट से झटका
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है
घर के अंदर पढ़ रही 12वीं क्लास की छात्रा पर बंदरों का हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला
इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य, देखें एक नजर
अम्बेडकर पूजा में नहीं लिया हिस्सा तो छात्र को नंगा घुमाया
पहले प्यार का नाटक फिर होटल में ले जाकर किया रेप
सीआरपीएफ पर हुए एफआईआर पर भड़के बाबूलाल मरांडी
शोभायात्रा पर पथराव के बाद राममंदिर पर अभद्र टिप्‍प्‍णी
अयोध्या ही नहीं यूपी के इस शहर में 11 मंदिरों में आज होगी प्राण प्रतिष्ठा
राम के स्वागत में झूम रहा है ‘अखंड भारत’, हर तरफ खुशी का माहौल
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours