अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बादल फटने से 15 लोगों की मौत 60 लोग लापता
इस वक़्त की बड़ी ख़बर अमरनाथ यात्रा से जुड़ी हुई आ रही है। बताया ये जा रहा है कि शुक्रवार शाम को यहाँ पर बादल फटा और उसके बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए अब तक कई लोग लापता हैं जबकि कई लोगों के मौत की ख़बर भी सामने आ रही है। यह दुखद हादसा उस वक़्त हुआ जब लोग अमरनाथ यात्रा पर पहुँचे थे और इन सबके बीच बड़ी ख़बर तो यह भी मिल रही है कि एक नया जत्था भी तैयार हो गया है। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए। हालाँकि प्रशासन ने फ़िलहाल उसपर कुछ वक़्त की रोक लगायी है।

जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं। अस्थायी तौर पर इस यात्रा पे फ़िलहाल रोक लगा दी गई है। बताते चलें कि शुक्रवार शाम को बादल फटा उसके बाद आकस्मिक बाढ़ आई और उसके बाद जो वहाँ पर हालात हुए वो वाक़ई में भयावह थे। वो मंजर सोच भरने से जो प्रत्यक्षदर्शी हैं उनकी हालत ख़राब हो रही है। आपको बताते चलें कि 50 से 60 लोगों के लापता होने की ख़बर मिल रही है। जबकि कहा यह जा रहा है कि 15 से 16 लोग ऐसे हैं जिनकी मौत हुई है।

उम्मीद तो यही करते हैं कि यह आंकड़ा न बढ़े। लेकिन कहा यह जा रहा है कि जिस तरह से बाढ़ आई और लोग बहते चले गए हो सकता है की ये आंकड़ा बढ़ जाए। हादसे की वजह से अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है। न्यूज़ एजेंसी PTI ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि यात्रा को बहाल करने का निर्णय बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही लिया जाएगा। फ़िलहाल जो दोनों रास्ते हैं बालटाल और पहलगाम उनको बंद कर दिया गया है।

ताकि और जो जत्था है वो उस रास्ते से न गुज़रे। आपको बता दें कि 3 जून को ही अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी। भारी तादाद में श्रद्धालु वहाँ पहुँचते हैं। आस्था का सैलाब उमड़ता है और अक्सर इस तरह की घटनाएँ सामने आती है और एक बार फिर जब ऐसा ही हादसा हुआ तो यक़ीनन हर किसी की ऑंखें नम हो गई। गये थे लोग भगवान के दर्शन करने के लिए अपनी आस्था को आगे बढ़ाने के लिए भक्ति में लीन होने के लिए लेकिन फिर जब इस तरह की ख़बर आई वो जिसने भी इसे सुना या पढ़ा वह गम्भीर हो गया।

आपको फ़िलहाल बताते चलें कि भारतीय सेना के जवान ITBP के जवान इस वक़्त राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं। लोगों को वहाँ से बचाया जा रहा है बाहर निकाला जा रहा है। बकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिनके लोग वहाँ फँसे हुए हैं उनसे संपर्क हो सके जो जानकार लोग हैं उनसे मदद ली जा सके। ये सारी चीज़ें फ़िलहाल चल रही है।

समन्धित ख़बरें

सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत
बालू के साथ साथ आर्म्स की तस्करी को लेकर भी मीरा ईडी के रडार पर
17 मार्च को होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (PT) को लेकर विवाद
हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनेंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
UP : टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, 8 की मौत
चुनाव में बताई थी सिर्फ 34 करोड़ संपत्ति! 210 करोड़ बरामद
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर रेड 200 करोड़
पति-बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस लौटी
झारखंड में पेड़ से लटका मिला आर्मी जवान का शव, छुट्टी लेकर जानेवाला था घर
वैन के धक्के से हुई थी किशोर की मौत, पुलिस नहीं की अब तक केस दर्ज
पटाखा फोड़ने के विवाद में फायरिंग, परिवार के 3 लोगों को मारी गोली
मां व पांच साल की बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours