समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, बम की धमकी के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे के टर्मिनल को खाली कराया गया है
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात देंगे। पांच किलोमीटर के दायरे में एक्सप्रेस-वे को भव्य तरीके से सजाया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत कई केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। असम, महाराष्ट्र एवं गुजरात समेत कई राज्यों में बाढ़ और वर्षा से स्थिति गंभीर हो गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का दैनिक जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 194 हो गई है। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा।
+ There are no comments
Add yours