आर्यभट्ट सभागार में बरसे बदरा कार्यक्रम में गुंजा
बरसन लागी बदरिया रूम झूम के….

रांची : 15 जुलाई को आरयू के मोराबादी परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागर में सावन माह के आगमन पर परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट के छात्रों ने कार्यक्रम ”बरसे बदरा ” में गीत संगीत और नृत्‍य नाटिका की प्रस्‍तुति देकर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा समेत सबों का मन मोह लिया। सभागार में बहुत सारे विभागों के प्राध्‍यापकों, निदेशकों छात्रों के बीच यह बेहतरीन प्रस्‍तुति परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट के प्रशिक्षु छात्रों के द्वारा दी गयी।

कुलपति डॉ. अजीतकुमार सिन्‍हा ने छात्रों के कला और रचनात्‍मकता की तारीफ की और कहा कि हमारे छात्रों की यही क्रियेटिविटी और कुछ नया करने की ललक रांची विश्‍वविद्यालय को आगे ले जायेगी। युवाओं में ऊर्जा होती है और हम शिक्षक उस ऊर्जा को सही दिशा दे सकते हैं। उन्‍होंने छात्रों के इस अच्‍छे प्रदर्शन पर उन्‍हें बधाईयां दीं। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार, परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट विभाग की निदेशक डॉ. नीलिमा पाठक, डीन सार्इंस डॉ. कुनुर कंदीर , डॉ. स्‍मृति सिंह व अन्‍य ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर किया।

दीप प्रज्‍जवलन के बाद कुलपति ,प्रतिकुलपति एवं पूर्व डीन ह्युमेनिटी डॉ. सरस्‍वती मिश्र को पुष्‍प देकर उनका स्‍वागत किया गया। कलाकार छात्रों ने गणेश वदंना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। उसके बाद शिव स्‍तुति के साथ नृत्‍य प्रस्‍तुत किया। संगीत के छात्र कलाकारों ने बरसन लागी बदरिया रूम झूम के की लाजवाब प्रस्‍तुति दी। पर्यावरण चिंतन नाटक की प्रस्‍तुति :सावन के आगमन, गणेश वंदना , शिवस्‍तुति पेश करने के बाद पर्यावरण चिंतन पर युवाओं ने एक नाटक पेश किया जिसमें प्रदूषण, रासायनिक कीटनाशकों , वनों के विनाश पर लोगों को जागरूक करने के लिये संदेश दिया गया।

छात्रों ने कार्यक्रम के अंत में निंदिया बैरन पिया को लिये जाये रे …गीत नृत्‍य प्रस्‍तुत किया गया। इसमें सावन मास के विविध भावों को मनोहारी तरीके से प्रस्‍तुत किया गया। जिसकी सबों ने सराहना की। इस कार्यक्रम को देखने के लिये सेवानिवृत शिक्षकों की भी उपस्थिति रही। पूर्व डीन ह्युमेनिटी डॉ. सरस्‍वती मिश्र ने कहा कि मैं यह कार्यक्रम देखने के लिये विशेष रूप से यहां आयी हूं।प्रतिकुलपति ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। इस कार्यक्रम में शिक्षक मनीष कुमार, सुजीत कुमार,बिपुल नायक, सुजीत सेनगुप्‍ता, विवेक दास का योगदान रहा। संचालन डॉ. कमल बोस ने किया एवं धन्‍यवाद ज्ञापन श्रीमति गार्गी मल्‍कानी ने किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ.अजीत कुमार सिन्‍हा, प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार, साईंस डीन डॉ. कुनुर कंदीर, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह, रेडियों खांची के आनंद ठाकुर एवं कई विभागों के प्राध्‍यापक, निदेशक एवं छात्र उपस्थित रहे।

समन्धित ख़बरें

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
झारखंड को एक और ट्रेन की सौगात, रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 12 से दौड़ेगी
चिकित्सक ने अपनी दो बेटियों को जहर देने के बाद की आत्महत्या
सिविल कोर्ट में नहीं हाजिर होंगी अभिनेत्री अमीषा पटेल
कंस्ट्रक्शन साइट की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, विरोध में सड़क जाम
नगड़ी प्रखंड के पीडीएस डीलर सरन तिर्की का लाइसेंस निलंबित
निर्माणाधीन फ्लैट की दीवार गिरने से दो मजदूरों के बच्चों की मौत
रांची में फिर लूट की वारदात, पिस्टल की नोक पर दुकानदार से 1 लाख का जेवर लेकर फरार
स्पेनिश महिला के साथ दरिंदगी करने वाले 4 आरोपी दबोचे, 3 अब भी फरा
रांची के रातू इलाके की CHO स्नेहा श्रीवास्तव को अगवा कर लेने की खब
नक्सलियों ने किया क्रशर प्लांट पर हमला, तीन गाड़ियां और मशीनें फूंकीं
पत्नी बिना वैध कारण पति से अलग रहती है तो भरण-पोषण राशि की हकदार नहीं
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours