कृति सेनन ने बहुत ही कम समय में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है। आज कृति सेनन अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन पर जानिए एक्ट्रेस कितनी करोड़ की मालकिन है और एक फिल्म के लिए फीस लेती हैं।

लुका छुप्पी, बरेली की बर्फी और मिमी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी कृति सेनन आज बॉलीवुड की टॉप लिस्टर्स एक्ट्रेस में नाम शुमार करवा चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म नेनोक्कडीने से की थी, जिसमें वह महेश बाबू के अपोजिट नजर आई थी। बॉलीवुड में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम किया था। पहली ही फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। आज के समय में कृति सेनन न सिर्फ एक जाना माना नाम है, बल्कि वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेती हैं। साल 2022 और 2023 में कृति सेनन कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी फीस और निजी जिंदगी से जुड़ी कई बाते आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगेकृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 में हुआ था। आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। कृति सेनन का जन्म नई दिल्ली में हुआ। उनके पिता चार्टेड अकाउंटेंट और मां फिजिक की प्रोफेसर रही हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक से की, उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री पूरी की। कृति सेनन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए, लेकिन इसी दौरान उन्होंने तेलुगु फिल्म साइन की। जिस साल कृति ने तेलुगु फिल्म की उसी दौरान उन्हें हिंदी में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम करने का मौका मिल।कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 में हुआ था।

आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। कृति सेनन का जन्म नई दिल्ली में हुआ। उनके पिता चार्टेड अकाउंटेंट और मां फिजिक की प्रोफेसर रही हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक से की, उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री पूरी की। कृति सेनन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए, लेकिन इसी दौरान उन्होंने तेलुगु फिल्म साइन की। जिस साल कृति ने तेलुगु फिल्म की उसी दौरान उन्हें हिंदी में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम करने का मौका मिल।कृति सेनन ने इस साल इंडस्ट्री में अपने आठ साल पूरे कर लिए हैं। फिल्मों में शानदार काम कर चुकी कृति सेनन अब एक बिजनेस वुमन भी बन गई हैं। कृति सेनन ने तीन ट्रेनर्स और को-फाउंडर रोबिन बहल, करण साव्हने और अनुष्का नंदिनी के साथ एक फिटनेस कम्यूनिटी में इन्वेस्ट किया है। कृति ने अपने बिजनेस का नाम द ट्राइब रखा है, जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी।

कृति सेनन के ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे के बाद अब कृति सेनन साल 2022 और 2023 में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह वरुण धवन के साथ फिल्म ‘भेड़िया’ में काम कर रही हैं। तो वही टाइगर के साथ उनकी जोड़ी फिल्म ‘गणपत’ में एक बार फिर से नजर आएगी। इसके अलावा कृति सेनन एक्टर प्रभास के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगी, तो वही कार्तिक आर्यन के साथ वह टी सीरीज की फिल्म ‘शहजादा’ में दोबारा दिखाई देंगी। कृति सेनन का 2022 और 2023 काफी पैक्ड है।

समन्धित ख़बरें

OTT के 18 प्लेटफॉर्म्स, 19 साइट्स-10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स ब्लॉक
रिलीज हुआ पुनीता का नया होली सॉन्ग 'मिले मत आवा जानू होली में'
पवन सिंह का प्राइवेट वीडियो वायरल! बाथटब में ही करने लगे रोमांस
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने समंदर किनारे किया गजब का डांस
सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो वायरल, बदन के टैटू देख लट्टू हो रहे फैंस
आश्रम की बबीता भाभी ने पूल के अंदर लगाई आग, दिए हद से ज्यादा बोल्ड पोज
‘झलक दिखला जा’ 11 की विनर बनते ही खुली मनीषा रानी की किस्तम
बेबी डॉल ने क्लीवेज दिखाकर हाई किया इंटरनेट का पारा
बच्चों की मां बनने के बाद रुबीना दिलैक ने बिखेरा फिटनेस का जलवा
पवन सिंह ने भाभी को रंगा होली के रंग में, बोले- भऊजी रे थोरे थोरे
बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली ने जमीन पर लेटकर दिखाया बोल्ड अवतार
सांसे थामकर देखना सोफिया अंसारी का ये सेक्सी वीडियो
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours