राँची: दसवी एवं बारहवी बोर्ड के परीक्षा परिणाम को लेकर कांग्रेस छात्र संगठन एन.एस.यू.आई झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व मे विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड के चेयरमैन अरविंद सिंह का घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि जैक बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जो बिना परीक्षा के ही प्रदान किया गया है। लेकिन ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जिन्हें बिना किसी ठोस कारण के ही फेल कर दिया गया है। इस परिणाम में बहुत सी त्रुटियां भी है। 40 हजार विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है।

इंदरजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह बिहार बोर्ड एवं अन्य बोर्डो के द्वारा बिना कोई कंप्लीमेंट्री एग्जाम लिए हुए सभी बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है उसी प्रकार झारखंड बोर्ड द्वारा भी सभी फेल छात्रों को बिना परीक्षा लिए प्रमोट करके उतीर्ण किया जाए। जैक चेयरमैन ने कहा कि जल्द ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी एवं शिक्षा मंत्री जी के संज्ञान में दिया गया है। बहुत जल्द छात्र हित मे फैसला लिया जाएगा।

मौके पर आरुषि वंदनां ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए अविलंब उतीर्ण करने की घोषणा की जाए एवं छात्र हित में फैसला लिया जाए ।

समन्धित ख़बरें

डीएसपीएमयू के मैनेजमेंट विभाग के डायरेक्टर के खिलाफ आजसू पहुंचा राजभवन
20008 से ज्यादा चपरासी पदों पर निकलीं भर्ती 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी
इंटर कॉमर्स में एसपीएम कॉलेज सिंदरी की साइमा बनीं सेकेंड जिला टॉपर
21 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
कांग्रेस के निलंबित नेताओं ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पर आरोपों की झड़ी लगा दी
राजधानी रांची के तीन अहम कॉलेजों की ऑटोनॉमी अवधि खत्म हो गयी
कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीनों विधायक को ईडी का बुलावा
राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) किरण कुमारी पासी को दोषी करार
वीवीपीएस रांची ने दान अभियान का आयोजन किया, बांटे जरुरत की वस्तुए
झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस नेता, तैमारा घाटी मे कार दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन
विधायकों के खिलाफ जांच पर हाईकोर्ट का रोक से इंकार,एक दिसंबर को अगली सुनवाई
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours