गुवा।भारतीय स्टेट बैंक, किरीबुरु शाखा का लिंक बीते सोमवार से फेल होने की वजह से तमाम उपभोक्ता परेशान हैं। उक्त बैंक परिसर तथा मेघाहातुबुरु खदान गेट के पास अलग-अलग लगे एसबीआई के एटीएम भी काम नहीं कर पा रहे हैं। अर्थात पूरा सिस्टम फेल होने की वजह से पैसे का लेन-देन समेत बैंक का तमाम कार्य ठप हैं।इस समस्या के बाबत एसबीआई किरीबुरु के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बीते रविवार को बैंक प्रांगण में लगे एयरटेल के टावर पर भीषण वज्रपात हुआ। इससे टावर में लगे सारे उपकरण जल कर पूरे बैंक परिसर में बिखर गए हैं। इस घटना के दौरान बैंक के सुरक्षा गार्ड भी बाल-बाल बचे थे। इसके अलावे बीएसएनएल के टावर में भी लगे उपकरण भी जल गए थे। इसी वजह से बीते सोमवार से हीं बैंक का लिंक समेत सारा सिस्टम फेल है।उन्होंने कहा कि एयरटेल का सिस्टम ठीक करने का काम चल रहा है।
ठीक होने में दो-तीन दिन तक का समय लग सकता है। 31 अगस्त को हुई वज्रपात की वजह से बीएसएनएल का मेघाहातुबुरु एवं एपेक्स कार्यालय क्षेत्र स्थित टावर के उपकरण को नुकसान पहुंचा है।एक सितंबर को मेघाहातुबुरु टावर का कुछ उपकरण आया है। इसे ठीक किया जा रहा है।जबकि एपेक्स वाला टावर का खराब उपकरण का समान तीन सितंबर को रांची से आने की संभावना है। इन खराब उपकरणों को ठीक होते हीं बैंक का काम काज सामान्य हो जाएगा।उन्होंने इसके लिये आम उपभोक्ता को हो रही परेशानी पर खेद जताते हुए कहा कि यह बैंक की गलती नहीं है, बल्कि प्राकृतिक आपदा से जुड़ी समस्या है।हम सभी प्रयास में लगे हैं कि जल्द व्यवस्था ठीक की जाए।उल्लेखनीय है कि बैंक का सारा सिस्टम फेल होने से सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से आने वाले पर्यटक, स्थानीय दुकानदार व कारोबारी के अलावे आम जनता को हो रही है।क्योंकि ऐसे लोग एटीएम से पैसा निकासी अथवा बैंक से आरटीजीएस, एनईएफटी करने जाते थे जो नहीं हो पा रहा है।
+ There are no comments
Add yours