रामगढ़ जिले में कई कंपनियों द्वारा उनके सीएसआर के तहत कोविड-19 से निपटने के लिए जिला प्रशासन से मिलकर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत टाटा स्टील, कोल इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन, पतरातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड लोकल एजेंसीज द्वारा लोगों की सहायता के लिए कार्य किये जा रहे हैं।
एजेंसियों द्वारा 12 कम्युनिटी किचन चलाये जा रहे
सीएसआर एजेंसियों द्वारा 29185 लोगों को पका भोजन एंव सूखा राशन उपलब्ध कराया जा चुका है। वहीं 4642 लोगों को रोजाना दो समय का पका हुआ भोजन भी खिलाया जा रहा है। इन एजेंसियों द्वारा 12 कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है, वहीं 2575 राशन के पैकेट अलग-अलग जगहों पर बांटे गए हैं। इन सीएसआर एजेंसियों द्वारा विभिन्न पंचायत और प्रखंड स्तर पर भी कार्य किया जा रहा है। इनके द्वारा जिला प्रशासन को थर्मल स्कैनर, कपड़े, रबर ग्लव्स, मास्क जैसे चिकित्सीय उपकरण भी मुहैया कराये जा रहे है, जिससे कि स्वास्थ्य कर्मियों को उनके कार्य में मदद मिल सके। इनके द्वारा विभिन जगहों पर सोडियम क्लोराइड, ब्लीचिंग पाउडर और मैनुअल स्प्रे का भी कार्य किया जा रहा है।
डिस्ट्रिक्ट सीएसआर फंड द्वारा 10 एक्स्ट्रा बेड रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लगाए गए
डिस्ट्रिक्ट सीएसआर फंड द्वारा 10 एक्स्ट्रा बेड रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लगाए गए हैं और पोर्टेबल केबिन की भी व्यवस्था कराई गई है। टाटा, सीसीएल एवं जिंदल द्वारा जिले में 7 हॉस्पिटल में पेशेंट की पहचान एवं आइसोलेट करने के लिए भी व्यवस्था की गयी है। इसके साथ साथ लोगो के बीच कोविड-19 से कैसे बचें ,क्या करे क्या न करे जैसी जागरूकता भी फैलाई जा रही है।