महिला की मौत पर परिजनों ने बीमारी से मौत होने का बयान दिया था। 16 अगस्त 2018 को मौत के बाद मायके वालों ने भी बीमारी के चलते मौत होने के बयान दिए थे। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मोहाना में चार साल पहले महिला की पीटकर हत्या की गई थी। अंदरूनी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने उसकी मौत को बीमारी से बताकर स्वाभाविक दिखाने का प्रयास किया था। अब पोस्टमार्टम और विसरा की जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने अब चार साल बाद महिला के पति और सास पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

करनाल के गांव चोरकारसा के रहने वाले दयानंद ने 16 अगस्त, 2018 को मोहाना थाना पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपनी बहन रेखा का विवाह मोहाना के विक्रम के साथ हुआ था। वह अपने परिवार के साथ खुश थी। रेखा ने उनको बताया था कि वह अक्सर बीमार रहती थी। इसी दौरान 16 अगस्त, 2018 को उनको रेखा की बीमारी के चलते मौत की सूचना मिली थी।दयानंद ने बताया था कि विश्वास है कि रेखा की मौत बीमारी से ही हुई है। जिस पर पुलिस ने बयान दर्ज कर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया था। महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर से जानकारी मिली कि रेखा कि मौत स्वाभाविक नहीं है। उसके चलते मोहाना थाना पुलिस खानपुर पहुंची थी।

मृतका रेखा के ससुराल व मायका पक्ष के बीमारी से मौत बताने के बावजूद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के दौरान ही विसरा सुरक्षित रख लिया था। विसरा की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एक्सपर्ट की राय के लिए इसको मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर मेडिकल बोर्ड को भेज दिया गया था।

अब पुलिस को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन मित्तल ने स्पष्ट किया है कि रेखा की मौत स्वाभाविक नहीं थी। उनकी मौत बीमारी के कारण नहीं हुई थी। उसकी पिटाई भी की गई थी। पिटाई से उसके शरीर के कई अंदरूनी अंगों पर चोट आई थी। जिससे उसकी मौत हुई थी। जिस पर अब पुलिस ने मृतका रेखा के पति विक्रम और सास शांति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।रेखा के परिजनों ने उसकी मौत बीमारी के कारण होना बताया था। अब मेडिकल रिपोर्ट और विसरा की जांच में सामने आया है कि उसके शरीर में अंदरूनी चोट मिली है। जिसके आधार पर मृतक के पति और सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। – इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी, मोहाना।

समन्धित ख़बरें

सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत
आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस
तहखाने में जारी रहेगी हिंदू प्रार्थना, मुस्लिम पक्ष को कोर्ट से झटका
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है
घर के अंदर पढ़ रही 12वीं क्लास की छात्रा पर बंदरों का हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला
इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य, देखें एक नजर
अम्बेडकर पूजा में नहीं लिया हिस्सा तो छात्र को नंगा घुमाया
सीआरपीएफ पर हुए एफआईआर पर भड़के बाबूलाल मरांडी
राम के स्वागत में झूम रहा है ‘अखंड भारत’, हर तरफ खुशी का माहौल
ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीद, भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया
इन राज्यों में शीत लहर की चेतावनी, आने वाले दिनों में मौसम का हाल
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 03- जनवरी- बुधवार
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours