भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश ने कहा की राज्य के वित्त मंत्री तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रहे हैं। वो जनता को दिखाना चाहते हैं की केंद्र से राज्य को मदद नहीं मिली है। जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है ।श्री प्रकाश ने कहा की केंद्र ने संक्रमण से लड़ने के लिए झारखंड को न सिर्फ 284 करोड रुपए दिए हैं।बल्कि अन्य मदों में भी संक्रमण के मद्देनजर बड़ी सहायता की है।

केंद्र सरकार ने झारखंड समेत सभी राज्यों को केंद्रीय कर में उनके हिस्से को 2020-21 के बजट के आधार पर कैलकुलेट कर राशि उपलब्ध कराई है। जबकि आमतौर पर इसे रिवाइज करके दिया जाता था।इस मद में राज्य को ₹1525.27 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ही प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 71 लाख खातों में ₹356.16 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है। संक्रमण के मद्देनजर ही राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 13 लाख लाभार्थियों को 64.44 करोड़ की राशि भी उपलब्ध कराई गई है।

श्री दीपक प्रकाश ने कहा की केंद्रीय सरकार और ऑयल कंपनियों के प्रयास से कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद 1 अप्रैल से 16 अप्रैल तक उज्ज्वला योजना के 5 लाख लाभार्थियों को सिलेंडर बांटा जा चुका है।राज्य खाद सुरक्षा कानून के लाभार्थियों के लिए जो 1.31 लाख मैट्रिक टन अनाज उपलब्ध कराया गया उसका उठाव और ट्रांसपोर्टेशन शुरू से राज्य सरकार की जिम्मेदारी रहती है। वित्त मंत्री जबरदस्ती इसमें नया एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं। श्री दीपक प्रकाश ने कहा की राज्य सरकार को बताना चाहिए की शुरू में मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए राज्य के स्तर से ₹200 करोड़ की राशि के प्रावधान की जो घोषणा की थी, उस राशि का कहां-कहां प्रयोग किया गया है?

समन्धित ख़बरें

कांग्रेस के निलंबित नेताओं ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पर आरोपों की झड़ी लगा दी
कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीनों विधायक को ईडी का बुलावा
झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस नेता, तैमारा घाटी मे कार दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन
विधायकों के खिलाफ जांच पर हाईकोर्ट का रोक से इंकार,एक दिसंबर को अगली सुनवाई
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए केएन त्रिपाठी ने भी ठोका दावा
जीभ से फर्श साफ करवाया, पेशाब पिलाई; सालों से सूरज की रोशनी नहीं देखी
देखिए लतरातू डैम का नजारा जहां मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ हैं
'75 वर्षों में भारत ने बनाई अपनी गौरवपूर्ण पहचान'
पिता की पुरानी जीप खींच रहे तेजस्वी यादव
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी से नकदी बरामद
देश की 15वी राष्ट्रपति बनी झारखंड की पूर्व राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
सिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाएंगे आईआईटियंस
Share With Your Friends

More From Ranchi Day