चक्रवाती तूफान जवाद की आशंका से रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है। ओडिशा पहुंचने और ओडिशा से गुजरने वाली पांच ट्रेनों को तीन और चार दिसंबर को रद्द किया गया है।
रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी सूची के अनुसार ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस यात्रा तीन दिसंबर को धनबाद से रद्द रहेगी, जबकि ट्रेन संख्या 12876 आनंद बिहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस भी तीन दिसंबर को आनंद बिहार टर्मिनल से नहीं खुलेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस तीन दिसंबर को हटिया स्टेशन से नहीं खुलेगी। ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस भी तीन को पुरी स्टेशन से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18637 हटिया-बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस भी चार दिसंबर को हटिया से नहीं खुलेगी।
समन्धित ख़बरें
मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मंईयां सम्मान योजना
चान्हो में आदिवासी नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत; 5 घायल
अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं हैं
भाजपा की सरकार बनी, तो तिसरी प्रखंड में एक भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी
महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
झारखंड राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया गया है
5 डोर वाली थार का इंतजार खत्म, Mahindra Thar Roxx हुई लॉन्च
प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने मंईयां सम्मान योजना को लेके क्या कहा
23 अगस्त को झारखंड के लाखों युवा अपना हक मांगने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे
मईंया सम्मान योजना की राशि इस तारीख़ को भेजी जाएगी अकाउंट में
झारखंड के विभिन्न जेलों में आजीवन सजा काट रहे 39 कैदी रिहा होंगे
+ There are no comments
Add yours