गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। छेड़खानी की घटनाएं लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामले में एक छात्रा द्वारा छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने से नाराज बदमाशों ने छात्रा के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। गोरखपुर में बदमाशों की गुंडई बढ़ती जा रही है। छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने पर आरोपितों के स्वजन ने छात्रा के भाई व चाचा का सिर फोड़ दिया है। गुलरिहा थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

यह है मामला
गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीया युवती कैंट थाना क्षेत्र के एक कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। गांव का ही एक युवक कालेज आते-जाते समय उसके साथ छेड़खानी करता था। इस बीच छात्रा गुलरिहा थाना चौराहा से आटो में बैठकर कालेज जा रही थी। युवक बाइक से आटो के साथ-साथ चलता रहा और छात्रा पर फब्तियां कसता रहा। कालेज के सामने पहुंचने पर वह उससे छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने अपने घरवालों को आपबीती सुनाई।

कैंट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
कैंट थाने में युवती के तहरीर पर अजय भारद्वाज के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी आरोपित के घर वालों को हुई तो लाठी-डंडा लेकर छात्रा का घर घेर लिया। छात्रा के भाई व चाचा की पिटाई करके सिर फोड़ दिया। बुधवार को छात्रा के चाचा की तहरीर पर पर गुलरिहा पुलिस ने संदीप भारद्वाज, नगीना, बृजेश निषाद, लालू निषाद, दुर्गेश, मुसाफिर व पिंटू भारद्वाज के विरुद्ध बलवा, मारपीट, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा उमेश वाजपेयी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हमले के आरोपित को गिरफ्तार करके भेजा जेल: बड़हलगंज थाना पुलिस ने हमला करने के आरोप में थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश में थी। छेड़खानी के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल : गोला थाना पुलिस ने अपहरण व छेड़खानी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के हीरापुर निवासी जफर आलम के रूप में हुई है। गोला इलाके के एक गांव की किशोरी को एक युवक ने अपहृत कर लिया। केस दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में लगी थी। गोपालपुर बाजार के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

समन्धित ख़बरें

सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत
आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस
तहखाने में जारी रहेगी हिंदू प्रार्थना, मुस्लिम पक्ष को कोर्ट से झटका
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है
घर के अंदर पढ़ रही 12वीं क्लास की छात्रा पर बंदरों का हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला
इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य, देखें एक नजर
अम्बेडकर पूजा में नहीं लिया हिस्सा तो छात्र को नंगा घुमाया
सीआरपीएफ पर हुए एफआईआर पर भड़के बाबूलाल मरांडी
राम के स्वागत में झूम रहा है ‘अखंड भारत’, हर तरफ खुशी का माहौल
ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीद, भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया
इन राज्यों में शीत लहर की चेतावनी, आने वाले दिनों में मौसम का हाल
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 03- जनवरी- बुधवार
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours