गुरुग्राम के सेक्टर-57 में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक रॉड भी बरामद की है। आरोपी पहले टिकटॉक के जरिए कमाई करता था।

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम देने के आरोप में सिकंदरपुर अपराध शाखा की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई रॉड बरामद की है। बदमाशों को गुरुवार कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि पहले वह टिकटॉक पर वीडियो बनाकर अच्छी कमाई करता था। टिकटॉक के बंद होने के बाद उसने लूटपाट करना शुरू कर दिया। एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि वारदात के 30 घंटे के अंदर ही अपराध शाखा ने तीन बदमाशों को गांव उल्लावास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अंजार, नजीमुल उर्फ साजन व हासिम अंसारी के रूप में हुई। इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

दो अगस्त तड़के साढ़े तीन बजे के लगभग नकाबपोश चार बदमाश सेक्टर-57 स्थित एक मकान में पीछे के दरवाजे से घुसे और बुजुर्ग महिला को बंधक बनाया। मुंह पर कपड़ा बांध दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। घर से आरोपी महिला के दो सोने के कड़े और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वहीं, पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही इसी तरह की लूट के मामलों का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा और पता लगाया जाएगा कि कहीं इन घटनाओं में इन आरोपियों का हाथ तो नहीं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अन्य फरार आरोपियों के ठिकाने की जानकारी भी हासिल की जाएगी।

बुजुर्ग दंपति के घर में दो आरोपी कर चुके थे काम
एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद अंजार और हासिम अंसारी ने बुजुर्ग दंपति के घर पर नवीनीकरण में मजदूरी का काम किया था। मजदूरी मांगने पर बुजुर्ग दंपति हर दिन दो हजार का नोट देते थे। ऐसे में उनको लगा कि इनके पास बहुत रुपये हैं। दोनों बुजुर्ग हैं और घर पर अकेले ही रहते हैं। ऐसे में दोनों ने लूटपाट की साजिश रची। अंसारी ने मुंबई में अपने दोस्त नजीमुल उर्फ साजन को फोन कर गुरुग्राम में लूटपाट के लिए बुलाया। नजीमुल अपने साथ सैफुल और सलमान उर्फ अशरफ को भी लेकर आया। दो अगस्त तड़के साढ़े तीन बजे चार बदमाश लोहे की रॉड और पेचकस लेकर सेक्टर-57 स्थित बुजुर्ग दंपत्ति के घर पर पिछले दरवाजे से घर के अंदर प्रवेश किया, जबकि घर के बाहर अंसारी निगरानी कर रहा था। घर में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर सोने के कड़े और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

समन्धित ख़बरें

चान्हो में आदिवासी नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
Xtreme Sport Bar and Grill में बार के बाउंसर एवं कुछ व्यक्तियों के बीच मार पीट
गांजा और हथियार के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन लोगों का शव तालाब से बरामद
आलोक कुमार उर्फ कान्हा की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया
शाहरूख समेत दो को आजीवन कारावास, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई फैसला
पहले युवक को शराब पिलाई उसके बाद तेज धारदार हथियार से उसपर
समधी मिलन के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, बरात देखने आई युवती के नाक पर लगी गोली
झारखंड में गैंगरेप की शिकार हुई स्पेन की महिला ने बचाई भारत की इज्जत
चिकित्सक ने अपनी दो बेटियों को जहर देने के बाद की आत्महत्या
पटना में अपराधी बेलगाम! घात लगाकर मारी जमीन कारोबारी को गोली
डेंटल डॉक्टर ने दो बेटियों को जहर देकर मारा, फिर नस काट दी जान
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours