*तूफान “यास” के मद्देनजर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक*

*उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक*

*तूफान के मद्देनजर व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश*

*प्रखंडों में बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम*

*ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर को बैकअप रखने का निर्देश*

*विद्युत खाद्य, आपूर्ति और नगर निगम के अधिकारियों को भी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश*

*कंट्रोल रूम भी एक्टिव, विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी देने के लिए 0651-2207784 पर करें कॉल*

चक्रवातीय तूफान *यास* के मद्देनजर जिला में व्यापक तैयारी को लेकर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आपदा प्रबंधन समिति के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तूफान से होने वाली क्षति के मद्देनजर तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन में बैकअप रखने का निर्देश*

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बताया कि तूफान के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन से बातचीत की गई है, उन्हें यास के मद्देनजर आवश्यक बैकअप रखने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि कहा कि इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का भी प्रयास है, आकस्मिक कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में सभी ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन बैकअप तैयार रखें।

*सदर और रेसलरदार सीएचसी के लिए पर्याप्त बैकअप*

बैठक के दौरान श्री छवि रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल और रिसालदार सीएचसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप तैयार कर लिया गया है। इन दोनों स्थानों के लिए 48 घंटे का बैकअप तैयार किया गया है।

*विद्युत विभाग के अधिकारी सतर्क रहें – डीसी*

बैठक के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे। उपायुक्त ने अधिकारियों को तूफान के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया। विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाया बताया गया कि तूफान के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम बनाई गई है, सभी टीमें अलर्ट हैं और इनके साथ पदाधिकारियों को भी टैग कर दिया गया है। कहीं भी पोल या तार टूट जाने की स्थिति पर टीम तुरंत एक्टिव होगी। उपायुक्त ने कहा कि तूफान के दौरान बिजली से होने वाली दुर्घटना से किसी की मौत ना हो, यह सुनिश्चित करें।

*नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश*

बैठक के दौरान उपायुक्त ने तूफान से होने वाली क्षति की आशंका को देखते हुए शहरी क्षेत्र में रांची नगर निगम के अधिकारियों को भी सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कहीं भी पेड़ गिर जाने या फिर मवेशी की मौत पर अधिकारी फौरन एक्टिव हो।

*ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम*

तूफान यास के देखते हुए जिला के सभी प्रखंडों में अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए हैं। संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम में लोगों के रहने, खाने-पीने इत्यादि की व्यवस्था की गई है। साथ ही उपायुक्त के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी रांची एवं बुंडू द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। शेल्टर होम की मॉनिटरिंग भी पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।

*आपूर्ति विभाग को भी तैयार रहने का निर्देश*

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग को भी तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक कोष से की जाने वाली खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर लोगों को आकस्मिक खाद्यान्न कोष से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निदेश उन्होंने दिया।

*कंट्रोल रूम भी एक्टिव, 0651-2207784 पर करें कॉल*

तूफान के दौरान विधि- व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से एक्टिव है। कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट को अलर्ट रहने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप ना हो। विधि व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए रांची वासी *0651-2207784* पर कॉल कर सकते हैं।

समन्धित ख़बरें

रांची जिला प्रशासन के पास अफसरों- लिपिकों की भारी कमी
लैंड स्कैम बैठक कोलकाता के पांच सितारा होटलों के लग्जरी कमरे में होती थी
सरहुल एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया
जमीन पर अवैध तरीके से जमाबंदी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज
डीसी रांची श्री छवि रंजन की त्योहारों के मद्देनजर रांचीवासियों से अपील
I AM VACCINATED, I LOVE RANCHI, READY TO SERVE, जाने क्या है ये ?
रिसलदार बाबा, डोरंडा के DMO को डीसी ने जारी किया शो कॉज नोटिस
निजी अस्पतालों को 50 % बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने का निदेश
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे रैपिड एंटीजन मास टेस्ट
अब मुख्यमंत्री ही बताये की वो सही बोल रहे हैं या जिला प्रशासन
हिन्दपीढ़ी कमांड एन्ड कंट्रोल रूम संचालन की जानकारी दी गई
72 घंटे के लिए हिंदपीढ़ी इलाका पूरी तरह सील
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours