वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा।
मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई। इससे बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। वहीं एक की मौत हो गई। सूचना पर थाने की पुलिस सहित एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।सोहराब डिपो की एक बस सोमवार की शाम कानपुर से चलकर मेरठ जा रही थी। बस में 23 यात्री सवार थे। बस मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छछैना के पास नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। इसमें जसवंत निवासी चांदपुरा कन्नौज की मौत हो गई मामले की जानकारी थाना पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को दी गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। मेडिकल कॉलेज में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह सहित एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एसडीएम सदर शिव कुमार, तहसीलदार सदर सीपी सिंह, शहर कोतवाल रामेंद्र शुक्ला पहुंचे।
इस दौरान घायलों से जानकारी की घायलों ने बताया कि कुछ यात्री बस में सो रहे थे। अचानक बस पलट गई उन्हें जानकारी नहीं हो पाई। वही दो घायलों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी। डिवाइडर पर चढ़कर पलटी है। जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है। बस नेशनल हाईवे पर सांड से टकराकर पलटी है
+ There are no comments
Add yours