जवाहर नवोदय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए टीजीटी पीजीटी के रिक्त पदों के साथ-साथ मिसलिनियस कटेगरी टीचर और प्रिंसिपल के कुल 1600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई को समाप्त हो रही है।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में अध्यापक की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्थान नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा संचालित देश भर के 649 नवोदय विद्यालयों में रिक्त 1616 टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
एनवीएस द्वारा 1 जुलाई 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न रीजन में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), प्रिंसिपल और मिसलिनियस कटेगरी टीचर के कुल 1616 पदों पर भर्ती की जानी है।एनवीएस टीचिंग भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट, navodaya.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है, पीजी पदों के लिए शुल्क 1800 रुपये है, जबकि टीजीटी और मिसलिनियस कटेगरी टीचर के लिए अप्लीकेशन फीस 1500 रुपये है।
+ There are no comments
Add yours