पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर साइबर ठगी का शिकार हुई हैं। रकम भी छोटी मोटी नहीं पूरे 23 लाख रुपये की ठगी। ठग ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताते हुए परनीत को फोन कर कहा कि आपकी सैलेरी अकाउंट में डालनी है एटीएम और उसके पीछे लिखा सीवीवी नंबर बता दें, यदि नहीं बताया तो सैलेरी अटक जाएगी।
इसके बाद उनके अकाउंट से 23 लाख रुपये निकाल लिए गए। अब पुलिस ने आरोपी को झारखंड जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अताउल अंसारी के तौर पर हुई है।परनीत से फोन पर ठग ने कहा कि आपके पास मैसेज में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नंबर आएगा वह जल्द दें ताकि सैलेरी अभी ट्रांसफर की जा सके। इसके बाद उन्होंने अंसारी को ओटीपी नंबर भी दे दिया। इसके तुरुत बाद उनके खाते से 23 लाख रुपये निकाल लिए गए। इसका मैसेज आते ही परनीत परेशान हो गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
समन्धित ख़बरें
चान्हो में आदिवासी नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत
Xtreme Sport Bar and Grill में बार के बाउंसर एवं कुछ व्यक्तियों के बीच मार पीट
गांजा और हथियार के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन लोगों का शव तालाब से बरामद
आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस
आलोक कुमार उर्फ कान्हा की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया
शाहरूख समेत दो को आजीवन कारावास, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई फैसला
प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का फर्जी अकाउंट
पहले युवक को शराब पिलाई उसके बाद तेज धारदार हथियार से उसपर
समधी मिलन के दौरान हुई हर्ष फायरिंग, बरात देखने आई युवती के नाक पर लगी गोली
झारखंड में गैंगरेप की शिकार हुई स्पेन की महिला ने बचाई भारत की इज्जत
+ There are no comments
Add yours