पलामू : पलामू पुलिस की ओर से अवैध शराब के कारोबार से जुड़ माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है। अलग-अलग इलाकों में अवैध तरीके से बनाई जा रही देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई हो रही है। रविवार की सुबह पीपरा थाना क्षेत्र के सरैया पंचायत अंतर्गत पिठौरा गांव के समीप पहाड़ी और जंगली इलाके में चल रहे अवैध देशी महुआ शराब भटि्ठयों को ध्वस्त किया गया।
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के कुछ सुदूरवर्ती इलाकों में धड़ल्ले से देशी शराब बनाई और बेची जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने SI अभय आनंद के नेतृत्व में छापेमारी की। दल ने इलाके में चल रही शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। टीम ने 6 क्विंटल जावा महुआ, ड्राम व महुआ से निर्मित 45 लीटर शराब जब्त किया। इस दौरान शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किए गए।। जंगल और पहाड़ी इलाके का लाभ लेकर कारोबार में शामिल लोग फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शराब निर्माण करने वाले लोगों के संबंध में जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours