ग्रामीणों को निरसा बाजार चौक से भलजोरिया, थापरनगर रेलवे स्टेशन होकर आवागमन करना पड़ेगा। ग्रामीणों को अब पांच-सात किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। ईसीएल प्रबंधन ने घटनास्थल की भराई शुरू करा दी है। निरसा के नयाडांगा से श्यामपुर गांव होकर थापरनगर रेलवे स्टेशन जाने वाले कच्चे रास्ते में मंगलवार की सुबह तेज आवाज के साथ जमीन फट गई। सड़क पर 100 फीट से अधिक वर्गाकार में दरारें पड़ गई हैं। साथ ही तीन-चार फीट जमीन धंस गई। घटनास्थल से 25-30 फीट की दूरी पर एमपीएल की रेल लाइन है। घटना के बाद रेल लाइन पर खतरे की आशंका जतायी जा रही है।
आधा दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन बाधित
एमपीएल प्रबंधन सूत्रों का कहना है कि एमपीएल रेल लाइन पर कोई खतरा नहीं है। घटनास्थल ट्रैक से काफी दूर है। हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन घटनास्थल से महज 300 मीटर दूर है। सड़क की जमीन धंसने से आधा दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। इस मार्ग से ग्रामीणों को गांव जाने में कम दूरी तय करनी पड़ी थी।
इससे पहले भी दो बार फट चुकी है जमीन
अब ग्रामीणों को निरसा बाजार चौक से भलजोरिया, थापरनगर रेलवे स्टेशन होकर आवागमन करना पड़ेगा। ग्रामीणों को अब पांच-सात किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। ईसीएल प्रबंधन ने घटनास्थल की भराई शुरू करा दी है। इससे पहले वहां दो बार जमीन धंसने की घटना घट चुकी है।
+ There are no comments
Add yours