रांची : कांके थाना अनर्तगत बोड़ेया में पिछले महीने 29 सितंबर को कोयला कारोबारी बबलू सागर मुंडा पर जानलेवा हमला हुआ था। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस हमले में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ-साथ पुलिस ने बीते साल प्रेम प्रेम सागर मुंडा हत्याकांड का भी पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. रांची पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।
अपराधी ने बीते 29 सितंबर की देर शाम बबलू सागर मुंडा की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। गोलीबारी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। फायरिंग की इस घटना में बबलू सागर मुंडा का निजी अंगरक्षक अजय सोमर घायल हुआ था। घायल अंगरक्षक को आनन-फानन पुलिस ने रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। बबलू मुंडा को गोली नहीं लगी थी।
+ There are no comments
Add yours