बिहार में सख्त लॉकडाउन की वजह से कोरोना के केस घटे हैं। संक्रमण की चेन पूरी तरह से तोड़ने के लिए बिहार के सीएम नीतीश सरकार ने लॉकडाउन की अवधी बढ़ाने का फैसला लिया है। अब बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन रहेगा. बिहार में लॉकडाउन को चौथी बार एक्सटेंशन करके बढ़ाया गया है. इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी है।
नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा है कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
वहीं लॉकडाउन को लेकर बिहार में नयी गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। दूसरी ओर बिहार में जब कोरोना केस बढ़ने लगे तो बिहार सरकार ने 5 मई को पहली बार लॉकडाउन लगाया था. जिसे तीन बार बढ़ाया गया। आज सीएम नीतीश कुमार के ऐलान के बाद ये चौथी बार बढ़ गया।
+ There are no comments
Add yours