आगरा में वाहर चोरी करने वाले एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। इस गैंग का निशाना लग्जरी गाड़ियां होती थीं। हृदेश भदौरिया वाहन चोर कंपनी चला रहा था। लग्जरी गाड़ियां गैंग के निशाने पर रहती थीं।

आगरा में वाहर चोरी करने वाले एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। इस गैंग का निशाना लग्जरी गाड़ियां होती थीं। हृदेश भदौरिया वाहन चोर कंपनी चला रहा था। लग्जरी गाड़ियां गैंग के निशाने पर रहती थीं। गैंग में इंजीनियर, मैकेनिक, आईटी एक्सपर्ट, आरटीओ के दलाल भर्ती किए गए थे। हर किसी को एक जिम्मेदारी दी गई थी। वारदात न करने पर भी गैंग के सदस्यों को महीनेदारी मिलती थी। हरीपर्वत पुलिस ने इसी अंतरराज्जीय गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है। गैंग ने छह माह में आगरा से 100 से अधिक लग्जरी गाड़ियां चुराई थीं।एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मुरैना (मध्य प्रदेश) निवासी शैलेंद्र सिकरवार को पकड़ा है।

पूर्व में हुई 26 वाहन चोरी की वारदातों में वह शामिल था। पुलिस ने शैलेंद्र को जेल तो भेज दिया मगर उसके कब्जे से कोई चोरी की गाड़ी बरामद नहीं हुई। बसौनी थाना क्षेत्र के गांव उमरैठा निवासी प्रदीप भदौरिया और हृदेश भदौरिया सगे भाई हैं। दोनों शातिर वाहन चोर हैं। पहले एक साथ काम किया करते थे। जैसे संपत्ति का बंटवारा होता है वैसे ही गैंग का बंटवारा हुआ। हैरानी की बात यह है कि बंटवारे के समय यह भी तय हुआ कि किस कंपनी की गाड़ी कौन चुराएगा। हुंडई, महेंद्रा और टोयटा कंपनी की गाड़ियां हृदेश भदौरिया के हिस्से में आई थीं। शेष अन्य कंपनियों की गाड़ियां प्रदीप भदौरिया गैंग के सदस्यों को चुरानी थीं। पूर्व में भदौरिया सहित गैंग के कई सदस्यों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था। कुछ समय के लिए वाहन चोरी की वारदातों का अंकुश भी लगा था।

गैंग कई अलग-अलग राज्यों के बदमाश

हृदेश और प्रदीप भदौरिया गैंग में बिहार, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, झारखंड प्रदेश के बदमाश शामिल हैं। पुलिस के अनुसार हृदेश भदौरिया, सुरेश, विक्रम, सुनील चक, प्रदीप सिंह, अरिंदम बोस, विनय, जितेंद्र गुप्ता, अमितेश कुमार, पुष्पेंद्र, सुजान सिंह, प्रदीप भदौरिया, श्रीधर, अजय शर्मा, राजू गोली, मदन सिंह शामिल हैं। गैंग चोरी की गाड़ियों को बिहार भेजा करता था। वहां से चोरी की गाड़ियां अलग-अलग प्रदेशों में जाया करती थीं। पूर्व में गैंग मादक तस्करी से जुड़े गिरोह को चोरी की गाड़ियां सप्लाई किया करता था। ताकि पुलिस की घेराबंदी होने पर नशे के सौदागर गाड़ी छोड़कर भाग जाएं।

समन्धित ख़बरें

सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत
आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस
तहखाने में जारी रहेगी हिंदू प्रार्थना, मुस्लिम पक्ष को कोर्ट से झटका
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है
मशहूर पोर्न स्टार ने कर ली खुदकुशी, इन फिल्मों में किया था काम
घर के अंदर पढ़ रही 12वीं क्लास की छात्रा पर बंदरों का हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला
भगवान भी सुरक्षित नहीं! 1000 साल पुरानी राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी
इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य, देखें एक नजर
अम्बेडकर पूजा में नहीं लिया हिस्सा तो छात्र को नंगा घुमाया
सीआरपीएफ पर हुए एफआईआर पर भड़के बाबूलाल मरांडी
राम के स्वागत में झूम रहा है ‘अखंड भारत’, हर तरफ खुशी का माहौल
सिदगोड़ा में पार्किंग विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours