*★ टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का हो रहा प्रयास*
*★ कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार की पूरी तैयारी*
*★ राज्य में 1 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों का हो चुका है टीकाकरण*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज पुराना विधानसभा के बगल स्थित मैदान, धुर्वा, रांची से Suport of CARE India in Covid-19 vaccine drive (टीका एक्सप्रेस) in Jharkhand को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से आज 60 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को राज्य के विभिन्न जिलों में रवाना किया जा रहा है। ये सभी वैन “टीका एक्सप्रेस” के रूप में टीकाकरण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से आने वाली संभावित चुनौती से निबटने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरी तैयारी की गयी है।
राज्य के सभी जिलों में “टीका एक्सप्रेस” चलाकर छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन कराने का काम आज से शुरू हो रहा है। इन “टीका एक्सप्रेसों” की मदद से लोगों को टीका लेने में सहूलियत होगी। लोगों को यह सुविधा उनके घरों पर ही उपलब्ध होगी।
राज्य में 1 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों का हो चुका है टीकाकरण
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अब तक राज्य भर में 1 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। लगभग 40 लाख लोगों को टीका का दूसरा डोज भी लग चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक लोगों तक टीकाकरण अभियान पहुंचे इसी क्रम में आज राज्य में CARE India के सहयोग से “टीका एक्सप्रेस” का शुभारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले भी कोविड-19 संक्रमण काल में राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में गति लाने को लेकर नए-नए कार्यक्रमों के जरिए लोगों तक पहुंचने का काम किया है।
समन्धित ख़बरें
मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मंईयां सम्मान योजना
चान्हो में आदिवासी नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत; 5 घायल
महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
झारखंड राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया गया है
प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने मंईयां सम्मान योजना को लेके क्या कहा
23 अगस्त को झारखंड के लाखों युवा अपना हक मांगने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे
मईंया सम्मान योजना की राशि इस तारीख़ को भेजी जाएगी अकाउंट में
झारखंड के विभिन्न जेलों में आजीवन सजा काट रहे 39 कैदी रिहा होंगे
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
गिरिडीह पुलिस ने ट्रक में अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश को रेस्क्यू किया
अमन साहू का शूटर गुमला से गिरफ्तार, रांची की टीम ने पकड़ा
+ There are no comments
Add yours