मैंने आदिवासियों की लड़ाई लड़ी है और इस लड़ाई में मुझे साजिश के तहत राजनीतिक उद्देश्य से फंसाने की कोशिश की जा रही है। मुझे चुनाव से पहले तंग किया जा रहा है. जबकि मैं मांडर से एक निर्दलीय प्रत्याशी हूं और मेरे पक्ष में पूरा मांडर वोट करने के लिए उत्साहित है। यह बातें मांडर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान ने शनिवार को कहा।
उन्होंने कहा कि मांडर की जनता मेरे साथ है। यह चीजें विपक्षियों को हजम नहीं हो रही है। जिसके कारण वह कई हथकंडे अपना रहे हैं। पहले मुझे सभा करने से रोकने की भरपूर कोशिश की गई। लेकिन सभा की अनुमति मुझे मिली और अब विपक्षी पार्टियां हल्ला मचाकर मुझे फंसाने की कौशिश में एकजुट हो गई है। श्री धान ने कहा कि हमने हमेशा संविधान के तहत चलने का प्रयास किया है। और हम संविधान को मानने वाले लोग कभी शांति भंग करने का काम नहीं करते हैं। 19 जून को भी मांडर के चारो मैदान में आयोजित सभा शांतिपूर्ण ढंग से होगी।
इस सभा में राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। हम राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन यह बातें विपक्षियों को हजम नहीं हो रही है। ऐसे वक्त में जब चुनाव होने हैं, उस वक्त मेरे उपर गैर जमानती वारंट जारी करना यह न्याय उचित नहीं लगता है। क्योंकि प्रत्याशी को चुनाव के दौरान प्रचार – प्रसार करनी पड़ती है और वारंट जारी करने से प्रचार – प्रसार में कहीं ना कहीं बाधा डालने की बड़ी साजिश रची गई है। जिसे मांडर की जनता नाकाम करेगी। मांडर की जनता 23 जून को टेंपो छाप पर वोट करके एक नया मिसाल कायम करेगी। हम मांडर को विकसित और शांतिप्रिय क्षेत्र बनाएंगे यह हमारा वादा है।
+ There are no comments
Add yours