रांची: रांची के हिनू में कार सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह घटना बुधवार को डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित फन सिनेमा के पास के हुई है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने कार में सवार युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें युवक की कार में ही मौत हो गयी।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है और अपराधियों के धरपकड़ का प्रयास कर रही है।
अल्ताफ नगड़ी का रहने वाला था.युवक की पहचान अल्ताफ के रूप में हुई है. अल्ताफ नगड़ी का रहने वाला था। और जमीन के कारोबार जुड़ा था। इस मामले में आंशका जताई जा रही है कि अल्ताफ की हत्या जमीन विवाद में की गयी है. पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है, और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
+ There are no comments
Add yours