झारखण्ड में बनने वाले स्थान निवास प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र की।
झारखण्ड की राजधानी रांची में प्रमाण पत्र को लेकर चाहे किसी भी अख़बार में आजाये, या फिर शिकायते मुख्या मंत्री जनसंवाद में ही क्यों न पहुंच जाए लेकिन इसकी स्तिथि नहीं सुधारने की ठान ली गई हैं, और नाही इसे अधिकारी गंभीरता से लेंगे।

हम बात कर रहे हैं झारखण्ड में बनने वाले स्थान निवास प्रमाण पत्र और जाती प्रमाण पत्र की। ये पहली बार नहीं हैं की सर्टिफिकेट लेट से बनना या गलत तरीके से बनाने पर शिकायते की गई है. दरअसल  रांची के हेहल अंचल समन्धित एक मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में कुछ प्रज्ञा केंद्र संचालको का कहना हैं की वहा के कर्मचारी और सर्कल इंस्पेक्टर और सर्कल ऑफिसर्स सर्टिफिकेट बिना की वजह के रिजेक्ट कर दे रहे हैं, बिना किसी वजह का मतलब की प्रमाण पत्र बनाने के लिए जितने डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती हैं वो सब होने के बाद भी सर्टिफिकेट रिजेक्ट कर दिया जा रहा है। एक आवेदन में खतियान होने के बावजूद बार बार यह बता कर रिजेक्ट किया गया की खतियान नहीं लगा हैं, और जब इस बात को लेकर आवेदक हेहल पहुंचते हैं तो उन्हें बड़ी आसानी से यह बोल कर वापस भेज देते हैं की गलती से हो गया होगा फिर से एंट्री करवा लो !
अभी छात्रवृति के लिए आवेदन सुरु हैं जो इस साल के 24 सितम्बर  तक हैं और अगर इस समय अधिकारी अजीबो गरीब गलतियां करेंगे तो इसका खामियाजा गरीब स्टूडेंट्स को भरना पड़सकता हैं.

मिली जानकारी के अनुसार वहां के स्थानीय आवेदकों का कहना हैं की ये सब वहा के कुछ प्रज्ञा केंद्र के ऑपरेटर और अधिकारी के एक महिला ऑपरेटर की मिली भगत है, उनके अनुसार प्रज्ञा केंद्र में इंट्री करवाते हैं जिसके लिए 30 रुपए लिए जाते हैं और अगर सर्टिफिकेट रिजेक्ट हो गया तो फिर से इंट्री और फिर से 30 रूपये देने होंगे।

आखिर बिना वजह इतने प्रमाण पत्र रिजेक्ट क्यों किये गए ? ये एक बड़ा मुद्दा हैं क्युकी आम तौर पर उन्ही के सर्टिफिकेट रिजेक्ट होते हैं जिनमे कुछ कमी हो या उसमे पेपर नकली लगाया गया हो। अब ये बात तो नहीं हो सकती की 100 में से 80 नकली प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। 

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा निर्णयो के आधार पर झारखण्ड में स्थायनिता को निर्गत किया जाता हैं जो की झारखण्ड में झारखण्ड सरकार के नौकरी पाने के लिए होता हैं अब ऐसे प्रमाण पत्र में इतनी बड़ी लापरवाही एक बड़ा सवाल उठता हैं। 

समन्धित ख़बरें

मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मंईयां सम्मान योजना
चान्हो में आदिवासी नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत; 5 घायल
महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
झारखंड राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया गया है
प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने मंईयां सम्मान योजना को लेके क्या कहा
23 अगस्त को झारखंड के लाखों युवा अपना हक मांगने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे
मईंया सम्मान योजना की राशि इस तारीख़ को भेजी जाएगी अकाउंट में
झारखंड के विभिन्न जेलों में आजीवन सजा काट रहे 39 कैदी रिहा होंगे
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
गिरिडीह पुलिस ने ट्रक में अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश को रेस्क्यू किया
अमन साहू का शूटर गुमला से गिरफ्तार, रांची की टीम ने पकड़ा
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours