उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सिपाही ने रिटायर इंस्पेक्टर ने रोका तो उसने पहले धमकाया और फिर कार चढ़ा दी। बाराबंकी में चौकाघाट पुल पर सावन के सोमवार की भीड़ होने पर यातायात सिपाही ने एक कार को रोका। इससे नाराज कार में सवार रिटायर इंस्पेक्टर ने अपनी कार यातायात सिपाही के पैर पर चढ़ा दी जिससे वह घायल हो गया। आरोपी पूर्व इस्पेक्टर ने सिपाही को धमकाया थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला रफादफा कराया। आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी बताया जा रहा है। घायल सिपाही को सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सावन के तीसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेव मंदिर महादेवा में काफी भीड़ थी। भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया था। यातायात को संभालने के लिए ट्रैफिक सिपाही फिरोज आलम की ड्यूटी चौकाघाट पुल पर लगाई थी। इसी दौरान एक नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार वहां पहुंची जिसे सिपाही फिरोज ने रोक दिया।

कार में बैठे रामनगर थाना के मड़ना गांव निवासी हरिहर सिंह ने सिपाही को बताया कि वह रिटायर इस्पेक्टर हैं। इस पर सिपाही ने कहा भीड़ अधिक है। दस मिनट रुक जाइए अभी वह उन्हें पास करा देगा। इससे नाराज हरिहर सिंह ने अपनी कार  सिपाही के पैर पर चढ़ा दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद हरिहर सिंह ने घायल सिपाही को धमकाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि संज्ञान में आया है कि आरोपी रिटायर्ड हेड कास्टेबल है। मामले की जांच कराई जा रही है। केस दर्ज कराया जाएगा।

समन्धित ख़बरें

मशहूर पोर्न स्टार ने कर ली खुदकुशी, इन फिल्मों में किया था काम
भगवान भी सुरक्षित नहीं! 1000 साल पुरानी राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी
सीआरपीएफ पर हुए एफआईआर पर भड़के बाबूलाल मरांडी
सिदगोड़ा में पार्किंग विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या
हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले ED ने मांगी सुरक्षा
अनगड़ा में 3.53 करोड़ रुपये से बनेगी आठ किमी सड़क
घने कोहरे के कारण रांची हवाई अड्डे पर 14 उड़ानें रद्द
कोयला कारोबारी इजहार को ईडी ने किया गिरफ्तार
पलामू में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को फिर से किया रद्द
ओलंपिक में पहुंचने की उम्मीद, भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया
गढ़वा में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात
हुनर की बदौलत आदिवासी कारीगरों का बज रहा देश-विदेश में डंका
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours