हनीट्रैप कर 49 लोगों को फंसाने का एक मामला सहारनपुर से आया है। सहारनपुर की मुस्कान पर 49 से ज्यादा बिजनेसमैन, डॉक्टर और प्रोफेशनल्स को फंसाकर लाखों ठगने के आरोप हैं। उसने सोशल मीडिया को लोगों तक पहुंचने का माध्यम बनाया। उसके खिलाफ 2020 और इस साल यानी 2022 में दो बार पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर है।
मुस्कान नाम की एक युवती रील्स बनाकर लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना रही है। मध्यमवर्गीय लोग उसके हुस्न के जाल में आसानी से फंस जाते हैं। अब तक उसने सहारनपुर समेत अगल-अलग शहरों के करीब 49 लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की है। आइये खबर में जानते हैं कि ये युवती लोगों को फंसाने के लिए और क्या पैंतरे अपनाती है।
काशी के गोला घाट रामनगर भीटी की रहने वाली मुस्कान करीब दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर आई थी। यहां वो ब्लैकमेलिंग के धंधे में लिप्त हो गई। उसके गिरोह में 6 लोग शामिल हैं। इसमें 2 लड़कियां हैं। वह लोगों को जाल में फंसाने के लिए इंटरनेट से नंबर तलाशती थी, फिर उन नंबरों के जरिए कॉल करके प्यार के जाल में फंसाती थी। सहारनपुर से शुरू हुआ इनका रैकेट 4 महीने में ही मुजफ्फरनगर, शामली, नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ व मुरादाबाद सहित कई शहरों तक पहुंच गया। वो 49 से ज्यादा लोगों को जाल में फंसाकर लाखों रुपए ठग चुकी है।
ऐसे पकड़ में आया मामला
हाल ही में उसने एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसे एकांत में ले जाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने उसे कुछ पैसे दे भी दिए। मामले की जानकारी होते ही प्रॉपर्टी डीलर ने एसएसपी को तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक मुस्कान ने उसके बेटे को एकांत में ले जाकर अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की मांग की थी।
+ There are no comments
Add yours