विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज और बाईसाइकिल मेयर ऑफ रांची के संयुक्त तत्वावधान में 3 जून 2022 को एकजुटता सवारी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को स्विॅच ऑन फाउंडेशन और मानवता फाउंडेशन रांची का भी समर्थन प्राप्त है। प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान साइकिल चालक सुबह 6.30 बजे धुर्वा डैम पुल पर एकत्रित होंगे और जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम के रास्ते बिरसा चौक तक 10 किलोमीटर की सवारी करेंगे। यह एक निःशुल्क कार्यक्रम है जिसे राजधानीवासी वेबसाइट के माध्यम से स्वयं को पंजीकृत करा सकते हैं। पंजीकरण की सुविधा रांची साइक्लिंग क्लब के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है।

चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस को मनाने के साथ ही राजधानीवासियों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के अनुरूप है जिसे भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच यह धारणा बनी हुई है कि साइकिल गरीबों की सवारी है, हमें इस मिथ्य को तोडना होगा। स्वस्थ रहने के लिए साइकिल का उपयोग सभी को करना चाहिए क्यूंकि साइकिल से पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होता है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। सुखद है कि गत दिनों रांची नगर निगम द्वारा शनिवार नो कार की मुहिम चलाई गई थी, इस पहल को और अधिक प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।

बाइसाइकिल मेयर ऑफ रांची के कनिष्क पोद्दार ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्राचार कर धुर्वा डैम रोड पर मोटरवाहनों की पहुंच को प्रतिबंधित कराने का अनुरोध किया। यह कहा कि धुर्वा के स्थानीय निवासियों (जो इस सडक का उपयोग फिटनेस और मनोरंजक उद्देष्यों के लिए करते हैं) द्वारा यह मांग लंबे समय से की जाती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व साइकिल दिवस पर एकजुटता सवारी के माध्यम से रांची के साइकिल चालक चाहते हैं कि सरकार पूरे शहर में साइकिल चलाने के अनुकूल बुनियादी ढांचा बनाने पर ध्यान केंद्रित करे और नोकार शनिवार जैसे अभियानों के माध्यम से साइकिल के उपयोग को बढावा दे। उन्होंने सरकार से सभी सरकारी भवनों, शॉपिंग मॉल और जनहित के स्थानों में साइकिल पार्किंग स्टेशन बनाने, धुर्वा डैम रोड पर मोटरवाहनों को प्रतिबंधित कराने, पूरे शहर में पॉप-अप साइक्लिंग ट्रैक बनाने, सडक पर साइकिल चालकों का सम्मान करने के लिए मोटरवाहन चालकों को प्रशिक्षित करने, मोरहाबादी क्षेत्र में साइकिल ट्रैक बनाने, पीएसयू और बडे कॉरपोरेट के बीच साइकिल से कार्य संस्कृति को बढावा देने तथा नोकार शनिवार की मुहिम को पुनः आरंभ करने की मांग की।

समन्धित ख़बरें

मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मंईयां सम्मान योजना
चान्हो में आदिवासी नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत; 5 घायल
महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
झारखंड राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया गया है
प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने मंईयां सम्मान योजना को लेके क्या कहा
23 अगस्त को झारखंड के लाखों युवा अपना हक मांगने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे
मईंया सम्मान योजना की राशि इस तारीख़ को भेजी जाएगी अकाउंट में
झारखंड के विभिन्न जेलों में आजीवन सजा काट रहे 39 कैदी रिहा होंगे
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
गिरिडीह पुलिस ने ट्रक में अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश को रेस्क्यू किया
अमन साहू का शूटर गुमला से गिरफ्तार, रांची की टीम ने पकड़ा
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours