अभिनेता अमजद खान आज भी फिल्म शोले में अपनी दमदार अदाकारी के लिए याद किए जाते हैं। 1975 में आई शोले में उन्होंने विलेन गब्बर सिंह का किरदार निभाया था। अब वे इस दुनिया में नही हैं लेकिन उनकी एक खूबसूरत बेटी है जो उनकी राह पर चल रही हैं।

70 के दशक में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की एक शानदार फिल्म है। शोले के हर के किरदार ने अपनी उम्दा एक्टिंग से कहानी में जान डाल दी, जिसके लिए वे आज भी याद किए जाते हैं। शोले में एक तरफ जहां जय, वीरू और बसंती के चुलबुला अंदाज लोगों पसंद आया तो दूसरी तरफ फिल्म के विलेन गब्बर सिंह ने भी सबके दिलों में अपनी छाप छोड़ी। शोले जब रिलीज हुई तो फिल्म के हीरो से ज्यादा विलेन की चर्चा हुई है। गब्बर सिंह के किरदार में नजर आए अमजद खान ने ऐसी अदाकारी की लोग अपने बच्चों से कहने लगे कि सो जाओ नहीं तो गब्बर आ जाएगा।

आज भले ही अमजद खान इस दुनिया में न हो, लेकिन उनके अंदाज और उनके डायलॉग ने उन्हें अमर बना दिया है। अमजद की एक खूबसूरत बेटी है, जो पिता की तरह ही उनके राह पर चल रही हैअभिनेता अमजद खान ने शहला खान से शादी की थी और उनके तीन बच्चे थे। दो बेटे सीमाब खान और शदाब खान हैं और एक सुंदर बेटी अहलम खान हैं। अहलम खान भी पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी हुई हैं। वे भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है, लेकिन अहलम एक मंझी हुई थिएटर आर्टिस्ट हैं। अहमल खान बाकी स्टार किड्स से काफी अलग हैं, बेहद हसीन होने के बाद भी वे ज्यादा लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं।

यहा तक कि उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट कर रखा है। फिल्म जगत की चका-चौंध से दूर अहलम अपना करियर थिएटर की दुनिया में बना रही हैं।अभिनेता अमजद खान ने शहला खान से शादी की थी और उनके तीन बच्चे थे। दो बेटे सीमाब खान और शदाब खान हैं और एक सुंदर बेटी अहलम खान हैं। अहलम खान भी पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी हुई हैं। वे भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है, लेकिन अहलम एक मंझी हुई थिएटर आर्टिस्ट हैं। अहमल खान बाकी स्टार किड्स से काफी अलग हैं, बेहद हसीन होने के बाद भी वे ज्यादा लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं। यहा तक कि उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी प्राइवेट कर रखा है।

फिल्म जगत की चका-चौंध से दूर अहलम अपना करियर थिएटर की दुनिया में बना रही हैं।अहलम जब 15 साल की तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया, लेकिन अब वे बड़ी हो गई हैं और बेहद खूबसूरत और समझदार हैं। साल 2013 में अहलम ने मिस सुंदरी से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था, लेकिन उसके बाद वे किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं। हालांकि, अहलम भारतीय थिएटर का एक ग्लैमर्स चेहरा हैं। थिएटर में उनके काम के लिए अहलम को अब तक कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। अहलम को महिंद्रा अवार्ड्स फोर एक्सीलेंट इन थिएटर का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिल है। ये अवार्ड उन्हें नाटक ‘आज रंग है’ के लिए दिया गया।थिएटर एक्टर संग की शादीअहलम खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंंने साल 2011 में थिएटर एक्टर जफर कराचीवाला से शादी की हैं। इस शादी से दोनों को एक बेटा मिहैल भी है

समन्धित ख़बरें

OTT के 18 प्लेटफॉर्म्स, 19 साइट्स-10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स ब्लॉक
रिलीज हुआ पुनीता का नया होली सॉन्ग 'मिले मत आवा जानू होली में'
भोजपुरी एक्ट्रेस का सेक्सी वीडियो, इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा बोल्ड वीडियो
बिकिनी में इस हॉट मॉडल ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
पवन सिंह का प्राइवेट वीडियो वायरल! बाथटब में ही करने लगे रोमांस
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने समंदर किनारे किया गजब का डांस
सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो वायरल, बदन के टैटू देख लट्टू हो रहे फैंस
आश्रम की बबीता भाभी ने पूल के अंदर लगाई आग, दिए हद से ज्यादा बोल्ड पोज
‘झलक दिखला जा’ 11 की विनर बनते ही खुली मनीषा रानी की किस्तम
बेबी डॉल ने क्लीवेज दिखाकर हाई किया इंटरनेट का पारा
बच्चों की मां बनने के बाद रुबीना दिलैक ने बिखेरा फिटनेस का जलवा
पवन सिंह ने भाभी को रंगा होली के रंग में, बोले- भऊजी रे थोरे थोरे
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours