संजय गांधी मोमोरियल महाविद्यालय में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, नागपुरी व हिंदी गीतों पर झूमें विद्यार्थी
संजय गांधी मोमेरियल कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रतीभा के धनी है, मंच की दरकर :अनिल यादव
संवाददाता रांची : युवा समाज बदलाव का प्रतीक चिन्ह् है, युवा चाह लें तो दुनिया बदल सकता है। युवा के दम पर ही समाज में रोज नये बदलाव हो रहे हैं यह बातें संजय गांधी मोमोरियल महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल कुमार यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि संजय गांधी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में गजब की प्रतीभा है। इन छात्र-छात्राओं को एक बेहतर मंच की उपलब्ध कराने की दरकार है। ताकि इनकी प्रतीभा राष्ट्र स्तर पर निखकर कर सामने आएं। उन्होंने कहा कि वार्षिकत्सव में शामिल सभी विद्यार्थियों के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्राचार्य डॉ डीएल शर्मा ने कहा कि कोविड के बीच वार्षिकोत्सव करना काफी नया अनुभव रहा। विद्यार्थियों के लिए काफी दिनों बाद नाचने-गाने को मौका मिल सका है। कोविड ने लोगों की खुशियां छिन ली थी। अब जब मामला सामान्य हुआ है तो विद्यार्थियों के लिए कोविड को ध्यान में रखतें हुए वार्षिकोत्सव को आयोजन किया गया है। प्राचार्य ने कहा कि जल्द बड़े लेवल पर कॉलेज के विद्यार्थी डांसिंग, सिंगिंग, मिमिकिरी, स्पोर्टस आदि के क्षेत्रों में भाग लेंगे। इसके लिए कॉलेज छात्र-छात्राओं को मंच प्रदान करेगा। मौके पर डॉ राज श्रीवास्तव, चौठी उरांव, मनोज कुमार सिंह, भुवन भास्कर, महेश भगत, पीयूष कुुमार, बीना दुबे, शशिबाला सिंह, ललिता कुमारी, पायल कुमारी, डॉ सोनी कुमारी, चित्ररेखा सिंहा, मन्नू तिर्की, रिद्धिमा, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours