पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अब तक की पुलिस जांच में मूसेवाला का गैंगस्टरों से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। मूसेवाला की हत्या गैंगस्टरों की आपसी दुश्मनी के कारण हुई थी।
पंजाब पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या गैंगस्टरों की आपसी दुश्मनी के कारण ही हुई थी। मूसेवाला का किसी गैंग से कोई लेना-देना नहीं था। मूसेवाला के विरुद्ध भले ही आर्म्स एक्ट में केस दर्ज था, लेकिन वह किसी तरह की आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं था। इस पूरे मामले को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स देख रही है। मानसा, बठिंडा जिलों के पुलिसकर्मी भी इस मामले में जांच कर रही टीमों की मदद कर रहे हैं, लेकिन तीन शूटर्स अब भी फरार हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को सुलझाने के लिए सैकड़ों मोबाइल फोन का डाटा खंगाला जा चुका है। इनसे मिले सुराग के आधार पर ही जांच आगे बढ़ रही है। इंटरनेट मीडिया पर किए गए दावों की जांच के बाद पुलिस का मानना है कि जेल में बैठे लारेंस बिश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला को मारने की साजिश रची थी, लेकिन अभी तक पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद नहीं कर पाई है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी।
लारेंस की सुरक्षा में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी
मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने में शामिल गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को पुलिस की ओर से खासी सुरक्षा दी जा रही है। लारेंस को अदालत में पेशी पर लाने और जाने के लिए 200 के करीब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी उसके साथ चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि आप विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने लारेंस को सुरक्षा देकर ग्लैमराइज करने का मुद्दा पंजाब विधानसभा में उठाया था।
लारेंस बिश्नोई को सुरक्षा देने पर मूसेवाला के पिता ने उठाए सवाल
सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में बनाई गई उनकी यादगार पर उनके माता-पिता पहुंचे। इस दौरान पिता बलकौर सिंह ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को पुलिस सुरक्षा देने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लारेंस सरेआम बोल रहा है कि उसने मूसेवाला को मारा है। फिर भी उसको सुरक्षा क्यों मुहैया करवाई जा रही है? वह भी चाहते हैं कि उनके बेटे के हत्यारों को सुरक्षा न दी जाए और वह सामान्य कैदी की तरह अदालत में जाए।
+ There are no comments
Add yours