राज्य के स्नातक पास लाखों छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार की नीतीश सरकार जल्द ही बिहार के लाखों छात्राओं को ग्रेजुएट पास करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 – 50 हज़ार रुपये देने जा रही है। जिस को लेकर विभाग तैयारी पूरी कर दी गई है। जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्य म से छात्राओं को आवेदन करना होगा। जिस के बाद सीधा उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे भेजे जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों को चिट्ठी लिख कर लाभु क छात्राओं के लंबित आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड कराने हेतु आवश्यक तकनी की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है। इस बारे में पहले ही विभाग के स्तर से प्रशिक्षण कार्यशाला कराई जाचु की है। पोर्टल पर आवेदनों के सत्याप न के बाद लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन के रूप में 50 – 50 हजार की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजीजा एगी।
शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों में पौने दो लाख छात्राओं के आवेदन जांच के लिए लंबित हैं। यह गंभीर मामला है। शैक्षणिक सत्र 2015 – 18 एवं 2016 – 19 और 2017 – 20 में स्नातक पास छात्राओं के आवेदनों के सत्यापन हीं होने से राशि नहीं मिली है। इस बारे में शिक्षा विभाग ने कई बार कुलपतियों को निर्देश दिया है ।
– बिहार की पौने दो लाख स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी।
– लाभुक लड़कियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी राशि।
– सात जुलाई से पोर्टल पर अपलोड होंगे आवेदन।
– शिक्षा विभाग ने सभी विश्व विद्यालयों को दिया निर्देश।
-स्नातक पास छात्राओं के आवेदन अब
पोर्टल पर ही जमा होंगे।
प्रत्येक विश्व विद्यालय के स्तर पर आवेदनों का सत्याप न होने पर ही लाभुकों कोरा शिका भुगता न हो पाएगा। सत्र 2020 – 21 एवं 2021 – 22 बैच की स्नातक पास करने वाली छात्राओं के आवेदन अब पोर्टल पर ही जमा होंगे, ताकि आवेदनों का ससमय सत्यापन हो सके और लाभुकों को प्रोत्साहन राशि भेजी जासके। सात जुलाई से पोर्टल पर आवेदन अपलोड होंगे। पोर्टल पर गलत नाम से आवेदन अपलोड नहीं हो सकेगा। आवेदन के समय ही आवेदक के नाम, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के साथ ही किस विषय के लिए मान्यता मिली है, की जांच हो जाएगी।
+ There are no comments
Add yours