राँची- जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार के पास स्वयं को डीएसपी का लड़का बता युवक ने थाने में पदस्थापित जवान उदय कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी दीलू मल्लाह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।घायल जवान को नामकुम सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दीलू स्वयं को डीएसपी का लड़का बताते हुए नामकुम बाजार स्थित चाय नाश्ता के समीप किसी बात को लेकर एक युवक से मारपीट कर रहा था।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया इसपर आरोपी ने ड्यूटी पर आए उदय के साथ मारपीट करने लगा।उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया एवं आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला है। वर्तमान में नामकुम पतराटोली में रहता है। राँची में कहीं प्राइवेट काम करता है।अपने आपको को डीएसपी का लड़का बता रहा है।पुलिस पूछताछ कर रही है।
+ There are no comments
Add yours