राँची- जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार के पास स्वयं को डीएसपी का लड़का बता युवक ने थाने में पदस्थापित जवान उदय कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी दीलू मल्लाह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।घायल जवान को नामकुम सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दीलू स्वयं को डीएसपी का लड़का बताते हुए नामकुम बाजार स्थित चाय नाश्ता के समीप किसी बात को लेकर एक युवक से मारपीट कर रहा था।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया इसपर आरोपी ने ड्यूटी पर आए उदय के साथ मारपीट करने लगा।उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया एवं आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला है। वर्तमान में नामकुम पतराटोली में रहता है। राँची में कहीं प्राइवेट काम करता है।अपने आपको को डीएसपी का लड़का बता रहा है।पुलिस पूछताछ कर रही है।

समन्धित ख़बरें

मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मंईयां सम्मान योजना
चान्हो में आदिवासी नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत; 5 घायल
अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं हैं
भाजपा की सरकार बनी, तो तिसरी प्रखंड में एक भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी
महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
झारखंड राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया गया है
5 डोर वाली थार का इंतजार खत्म, Mahindra Thar Roxx हुई लॉन्च
प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने मंईयां सम्मान योजना को लेके क्या कहा
23 अगस्त को झारखंड के लाखों युवा अपना हक मांगने मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे
मईंया सम्मान योजना की राशि इस तारीख़ को भेजी जाएगी अकाउंट में
झारखंड के विभिन्न जेलों में आजीवन सजा काट रहे 39 कैदी रिहा होंगे
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours