स्वामी विवेकानंद युवा क्लब सकरा ने की मदत

मांडर के लोयो गांव केे एक आदिवासी टोली मे जिनके पास राशन कार्ड नही है और प्रतिदिन लोहरदगा रांची ट्रेन से रेजा काम करने जाते थे। उनके घर घर जाकर 35 लोगो को चावल बाटा गया यह स्वामी विवेकानंद युवा क्लब सकरा के अध्यक्ष ताज मोहम्मद के नेतृत्व मे दी गई इन्होंने पूर्व NYK मांडर से जुड़े है और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय ODF 300 से ज्यादा गांव का किया साथ ही आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक मे 2016 से जुड़े है युवा समाज सेवा से जुड़े है जिसे देखकर लोक सेवा समिति द्वारा नई दिल्ली मे विशिष्ट सेवा सम्मान अवार्ड 2020 दिया जा चुका है मैके पर उपस्थित क्लब के सदस्य गोयंदा भगत मोहम्मद इरफान रिजवाना खातुन आदि थे।

समन्धित ख़बरें

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
झारखंड को एक और ट्रेन की सौगात, रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 12 से दौड़ेगी
चिकित्सक ने अपनी दो बेटियों को जहर देने के बाद की आत्महत्या
सिविल कोर्ट में नहीं हाजिर होंगी अभिनेत्री अमीषा पटेल
कंस्ट्रक्शन साइट की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, विरोध में सड़क जाम
नगड़ी प्रखंड के पीडीएस डीलर सरन तिर्की का लाइसेंस निलंबित
निर्माणाधीन फ्लैट की दीवार गिरने से दो मजदूरों के बच्चों की मौत
रांची में फिर लूट की वारदात, पिस्टल की नोक पर दुकानदार से 1 लाख का जेवर लेकर फरार
स्पेनिश महिला के साथ दरिंदगी करने वाले 4 आरोपी दबोचे, 3 अब भी फरा
रांची के रातू इलाके की CHO स्नेहा श्रीवास्तव को अगवा कर लेने की खब
नक्सलियों ने किया क्रशर प्लांट पर हमला, तीन गाड़ियां और मशीनें फूंकीं
पत्नी बिना वैध कारण पति से अलग रहती है तो भरण-पोषण राशि की हकदार नहीं
Share With Your Friends

More From Ranchi Day