कच्चा तेल लूट रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोका, झड़प
कोडरमा घाटी में बीती रात कच्चा रिफाइन तेल लोड टैंकर पलट जाने के बाद गुरुवार की सुबह स्थानीय लोग काफी संख्या में उक्त स्थल पर गैलन, बाल्टी लेकर तेल लूटने में लग गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंदुभूषण प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे और तेल लूट रहे ग्रामीणों को रोका। इस बीच ग्रामीणों के साथ पुलिस की नोक झोंक हुई और ग्रामीणों की ओर से हुए पथराव के दौरान पीसीआर वैन के एक जवान के सिर में चोट लगी और वह घायल हो गया। जबकि बिहार से कोडरमा की ओर आ रही झुमरीतिलैया असनाबाद की एक महिला को भी चोट लगी। इस बाबत थाना प्रभारी इंदुभूषण ने बताया कि घाटी में कच्चा तेल लदा टैंकर पलटने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तेल लूटने का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिस बल के द्वारा रोका गया। ग्रामीणों के साथ हल्की नोक झोंक हुई है।