छह पूजा के अवसर पर रेलवे ने देश के प्रमुख महानगरों से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. बिहारवासी आसानी से अपने घर पहुंच सकें इसके लिए स्पेशल ट्रेनों की 900 चक्कर लगाने का निर्णय लिया गया है
60 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
पूर्व मध्य रेलवे अपने क्षेत्राधिकार में यात्रियों की सुविधा का विशेष प्रबंध करेगा. सिकंदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद समेत अन्य स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चल रही है. अक्टूबर से दिसंबर तक 60 ट्रेनें 900 चक्कर लगाएंगी. पटना-रांची और पटना-हावड़ा रेलखंड पर दो वंदे भारत ट्रेनें पहले से चलाई जा रही हैं.
सुरक्षा की व्यवस्था
स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल डॉग स्क्वॉयड के साथ तैनात रहेंगे है. कई स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है.