अहमदाबाद में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल से पहले माहौल खराब करने की लगातार धमकियां दी जा रही थी। इन धमकियों के बीच दावा यही किया जा रहा था कि गुजरात पुलिस ने पूरे चाक चौबंद बंदोबस्त कर लिए हैं। इन तमाम धमकियों के बाद अहमदाबाद पुलिस पर सवालिया निशान लगने तब खड़े हो गए, जब फलस्तीन की शर्ट पहने हुए एक युवक स्टेडियम में न सिर्फ प्रवेश कर गया, बल्कि खेल के दौरान पिच पर भी पहुंच गया।
फिलहाल अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक स्टेडियम में फिलिस्तीन के लिखे हुए संदेशों वाली टीशर्ट पहने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। सुरक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि यह मामला उतना सामान्य नहीं है जितना दिख रहा है। पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विक्रम सिंह कहते हैं कि जब लगातार इस तरीके की धमकियां दी जा रही हों तो जिम्मेदारियां न सिर्फ बढ़ जाती हैं, बल्कि बहुत पैनी और कई चरणों में सुरक्षा चक्र को मजबूत करने की हो जाती हैं।
[quads id=2]