बॉलीवुड में हर कोई खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करता है। कई सितारे तो खुद को इस हद तक फिट रखते हैं कि आप उनकी फिटनेस को देखकर उम्र का अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं। और ऐसी ही एक अभिनेता हैं अनिल कपूर, जिनके बारे में हमेशा यही कहा जाता है कि वह अपनी उम्र से काफी यंग दिखते हैं। अनिल कपूर खुद को फिट रखने के लिए घंटों पसीना बहाते हैं और डाइट का भी काफी ध्यान देते हैं। अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहते हैं, तो अभिनेता के इंस्पायर हो सकते हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं अनिल कपूर का फिटनेस मंत्रा और डाइट प्लान.अनिल कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी वर्कआउट वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। खुद को फिट रखने के लिए सबसे जरूरी होता है भरपूर नींद लेना और अनिल कपूर सात घंटे की नींद जरूर लेते हैं। इसके बाद सुबह उठकर वह सबसे पहले डार्ट्स खेलते हैं, जो उन्हें फोकस देता है। इसके अलावा वह अपने ट्रेनर के द्वारा बनाए गए प्लान के अनुसार काम करते हैं। वहीं, अनिल प्रतिदिन 1 से 1.5 घंटे जिम करते हैं। इसमें कार्डियो और वेट ट्रेनिंग शामिल होती है। इसके अलावा वह साइकिलिंग और हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग भी करते हैं

अनिल कपूर का मानना है कि फिट रहने के लिए डाइट वर्कआउट से भी ज्यादा मायने रखती है। अगर आप डाइट पर ध्यान देंगे तो अपना गोल भी आसानी से हासिल कर पाएंगे। डाइट सही होने से आपका आधे से ज्यादा काम बन जाता है। वहीं, वर्कआउट से आप अपनी स्ट्रेंथ और स्टैमिना को बढ़ा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कपूर हर दो घंटे में कुछ खाते हैं और अपने दिन की शुरुआत खाली पेट पानी पीकर करते हैं।

इसके बाद वह एक केला खाते है। ब्रेकफास्ट में वह ब्राउन ब्रेड सैंडविच के साथ अंडा और ब्लैक कॉफी लेते हैं। लंच में वह दाल, सब्जी, ब्राउन राइस और रोटी खाना पसंद करते हैं। वह बीच में एप्पल जूस भी ले लेते हैं। डिनर में अनिल सैलेड खाना पसंद करते हैं। वहीं, अपने चीट डे में वह समोसा खाना पसंद करते हैं।

समन्धित ख़बरें

OTT के 18 प्लेटफॉर्म्स, 19 साइट्स-10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स ब्लॉक
रिलीज हुआ पुनीता का नया होली सॉन्ग 'मिले मत आवा जानू होली में'
भोजपुरी एक्ट्रेस का सेक्सी वीडियो, इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा बोल्ड वीडियो
बिकिनी में इस हॉट मॉडल ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
पवन सिंह का प्राइवेट वीडियो वायरल! बाथटब में ही करने लगे रोमांस
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने समंदर किनारे किया गजब का डांस
सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो वायरल, बदन के टैटू देख लट्टू हो रहे फैंस
आश्रम की बबीता भाभी ने पूल के अंदर लगाई आग, दिए हद से ज्यादा बोल्ड पोज
‘झलक दिखला जा’ 11 की विनर बनते ही खुली मनीषा रानी की किस्तम
बेबी डॉल ने क्लीवेज दिखाकर हाई किया इंटरनेट का पारा
बच्चों की मां बनने के बाद रुबीना दिलैक ने बिखेरा फिटनेस का जलवा
पवन सिंह ने भाभी को रंगा होली के रंग में, बोले- भऊजी रे थोरे थोरे
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours