कोरोना माहमारी के नुकसान से अभी दुनिया ठीक से उभर भी नहीं पाई है। अब WHO ने अलर्ट जारी कर दिया है की दुनियाभर में एक बार फिर बेहद खतरनाक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। इस नई बीमारी को डिसीज एक्स (X) नाम दिया गया है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, डिसीज X कोरोना महामारी से 7 गुना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। इस बीमारी से पांच करोड़ लोगों की मौत होने की आशंका है। रिपोर्ट के अनुसार, ये बीमारी कभी भी आ सकती है। यह वायरस खुद को काफी तेजी से म्यूटेट कर रहा है, जिसकी वजह एक नए स्ट्रेन आने की आशंका जताई जा रही है।
WHO ने पहली बार इस टर्म का इस्तेमाल 2018 में किया था। डिजीज एक्स सबसे भयानक बीमारी हो सकती है। फिलहाल वैज्ञानिकों के पास इसे जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
राहत और शोध
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी की मानें तो ब्रिटेन में इसकी वैक्सीन पर काम शुरू हो चुका है। वैज्ञानिकों ने इस डिसीज X से लड़ने के लिए 25 अलग-अलग तरह के वायरस की स्टडी की है। वैज्ञानिकों ने जानवरों में पाए जाने वाले उन वायरस की स्टडी पर फोकस किया है, जिनका इंसानों में फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।