शर्मनाक : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर आपको विचलित कर देगी। मुरैना में आठ साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लिए सड़क किनारे बैठा था। मृतक का गरीब पिता अपने बच्चे के शव को घर ले जाने के लिए सस्ते रेट में वाहन की तलाश में दर-दर फिरता रहा। जिला अस्पताल से शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो तुरंत ही एंबुलेंस का इंतजाम हो गया। 

मुरैना के अंबाह के बड़फरा गांव निवासी पूजाराम जाटव शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब अपने दो साल के बेटे राजा को एंबुलेंस के जरिए अंबाह अस्पताल से रेफर कराकर जिला अस्पताल मुरैना लाए थे। एनीमिया और पेट में पानी भरने की बीमारी से ग्रसित राजा ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अंबाह अस्पताल से राजा को लेकर जो एंबुलेंस आई वह तत्काल लौट गई। राजा की मौत के बाद उसके गरीब पिता पूजाराम ने अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ से शव को गांव ले जाने के लिए वाहन देने की बात कही. उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं है बाहर भाड़े से गाड़ी कर लो. .

इसके बाद बड़े बेटे गुलशन को नेहरू पार्क के सामने, सड़क किनारे बने नाले के पास बैठाकर पूजाराम सस्ती रेट में वाहन तलाशने चला गया। करीब पौन घंटे तक आठ साल का गुलशन अपने दो साल के भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा। इस दौरान उसकी नजरें टकटकी लगाए सड़क पर पिता के लौटने का इंतजार करती रहीं। कभी गुलशन रोने लगता तो कभी अपने भाई के शव को दुलारने लगता। सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई। जिसने भी यह द्श्य देखा उसकी रूह कांप गई. कई लोगों की आंखें से आंसू बह निकले। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआइ योगेंद्र सिंह जादौन ने गुलशन की गोद से उसके नन्हें भाई का शव उठवाया और दोनों को जिला अस्पताल ले गए। 

समन्धित ख़बरें

सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत
बालू के साथ साथ आर्म्स की तस्करी को लेकर भी मीरा ईडी के रडार पर
आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने भेजा मानहानि का नोटिस
17 मार्च को होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (PT) को लेकर विवाद
तहखाने में जारी रहेगी हिंदू प्रार्थना, मुस्लिम पक्ष को कोर्ट से झटका
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है
घर के अंदर पढ़ रही 12वीं क्लास की छात्रा पर बंदरों का हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला
हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनेंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
इस देश में दिखाई देता है हरा सूर्य, देखें एक नजर
अम्बेडकर पूजा में नहीं लिया हिस्सा तो छात्र को नंगा घुमाया
सीआरपीएफ पर हुए एफआईआर पर भड़के बाबूलाल मरांडी
राम के स्वागत में झूम रहा है ‘अखंड भारत’, हर तरफ खुशी का माहौल
Share With Your Friends

More From Ranchi Day

+ There are no comments

Add yours