3 मार्च को बच्चे का बरियातू थाना क्षेत्र से घर के पास अपहरण किया गया था
रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से अगवा हुए नौ वर्षीय शौर्य की हत्या कर दी गयी है। उसका शव नगड़ी के सपारोम तालाब से बरामद हुआ है। गौरतलब है कि बच्चे का अपहरण उनके घर के बाहर से कर लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बरयातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया था। हालांकि अब तक अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिवार का आरोप है कि शौर्य के अपहरण होने के बाद सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए बच्चे के संबंध में सूचना जारी करना चाहते थे, ताकि शौर्य की तलाश हो सके। लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से परिजनों को मना कर दिया। आज नन्हें शौर्य का शव बरामद हुआ है।