पलामू में अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा
रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के लहलहे गांव के समीप नेशनल पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड (राजहरा) मोड़ पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे दुकानदारी कर रही दो महिला तथा अन्य चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान मंदीप चौधरी की पत्नी की मौत गयी, जबकि दो की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सभी घायलों को लहलहे पंचायत के मुखिया पति संजय यादव, ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से इलाज के लिए प्रमंडलीय अस्पताल, मेदिनीनगर भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, कार
(JH01ET 8808) मेदिनीनगर की ओर से राजहरा जा रही थी. इसी बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकानदारी कर रहे मनदीप चौधरी की पत्नी (50 वर्ष) तथा रंजीत तिवारी (50 वर्ष), नंदकिशोर चौधरी (40 वर्ष) सभी लहलहे के रहने वाले और रुस्तम मियां के अलावा सिंदुरिया गांव की एक महिला सहित छह लोगों को रौंद डाला. इस दौरान सड़क के किनारे दुकानदारी कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि कार राजहरा गांव के सुगंध पाल का है. जिसे उसका पुत्र चला रहा था. कार को कब्जे में ले लिया गया है तथा ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
+ There are no comments
Add yours