साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के समलापुर निवासी लाल बहादुर यादव के 12 वर्षीय पुत्र भावेश कुमार का अपहरण रविवार की शाम अपराधियों ने कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने 80 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। सूचना मिलने के बाद अपहर्ताओं की खोज में जुटी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस अपराधियों के करीब तक पहुंच चुकी है।
लाल बहादुर यादव मूल रूप से बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के रहनेवाले है। बच्चों को पढ़ाने के लिए आजाद नगर के समलापुर में मकान बनवा कर पिछले कुछ समय से रह रहे थे। गांव में वे चिकित्सीय प्रैक्टिस करते हैं। स्वजनों के अनुसार अपहृत भावेश प्रोविडेंस स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। रविवार की शाम तकरीबन चार बजे बगल में ही खेलने की बात कह कर घर से निकला था। वह अपने साथ एक मोबाइल भी ले गया था। देर शाम तक वह नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। तब मां ने मोबाइल से भावेश के लापता होने की सूचना उसके पिता लाल बहादुर यादव को दी।
उधर, शाम तकरीबन सात बजे लापता बच्चे भावेश के ही मोबाइल फोन से पिता लाल बहादुर यादव के मोबाइल पर एक काल आया जिसमें 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। रात तकरीबन नौ बजे पिता लाल बहादुर यादव ने जिरवाबाड़ी ओपी में इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस रेस हो गई। जिरवाबाड़ी ओपी के अवर निरीक्षक विक्रम कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर वहां आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को खंगाला। मामले में तकनीकी सेल की सहायता से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।