भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में जल्द ही रामायण पर फिल्म बन रही है. इस फिल्म का नाम ‘राजाराम’ है. खेसारी लाल यादव इस फिल्म में राजाराम का किरदार निभाते नजर आएंगे. भोजपुरी फिल्म राजाराम की एक झलक दशहरा के अवसर पर अयोध्या में देखने को मिली. खेसारी लाल यादव धनुष बाण लिए नजर आये.
राजाराम फिल्म का पोस्टर जारी
खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म में डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा लक्ष्मण की भूमिका नजर दिखाई दे रहे थे. माता सीता के रोल में सोनिका गौड़ा दिखाई देंगी. सभी रथ पर सवार हो निकले थे. भोजपुरी फिल्म राजाराम को डायरेक्ट पराग पाटिल कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है.
खेसारी लाल यादव ने क्या कहा जानिए
राजाराम फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव ने मीडिया से कहा, ‘फिल्म राजाराम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कहानी पर आधारित है. मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भगवान श्रीराम के किरदार को जीने का मौका मिला है.’ खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि मैं पराग पाटिल और टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री को धन्यवाद देता हूं कि वो हमारी भोजपुरी भाषा में भगवान राम को बड़े स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं.