मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंच गए. सोमवारी की शाम अचानक नीतीश कुमार की गाड़ियों का काफिला राबड़ी आवास की तरफ निकला. यहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि राबड़ी आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 मिनट तक रूके और उसके बाद वहां से रवाना हो गए. कहा जा रहा है कि जातीय जनगणना के आंकड़े रिलीज करने के बाद सरकार अब आर्थिक सर्वे के आंकड़े जल्द जारी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव हो सकता है.
बता दें कि इस महीने में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच ये तीसरी मुलाकात है. इससे पहले 7 अक्टूबर को लालू यादव ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश से मुलाकात की थी. वहीं 2 अक्टूबर को भी नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. सूत्रों की मानें तो इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करने को लेकर चर्चा हुई है.