अग्निपथ योजना को लेकर पिछले काफी दिनों से बवाल मचा हुआ है. सेना में भर्ती के आकांक्षी सैकड़ों अभ्यार्थियों की तरफ से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों में जमकर विरोध और तोड़ फोड़ की गई है। इस बीच भारतीय वायुसेना ने अपनी वेबसाइट पर अग्निपथ स्कीम की डिटेल जान कारी दी है। इस में बताया गया कि साल में ‘ अग्निवीरों ‘ को कितनी छुट्टी दी जाएंगी, साथ ही उन्हें साल में कितने का इश्योरेंस कवर मिलेगा। वायु सेना ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि ‘ अग्निवीरों ‘ को वही सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो एक सेना के जवान को कराई जाती हैं।
इस में कहा गया है कि अग्निवीर एक रेगुलर सैनिक की तरह सैलरी के साथ हार्ड शिप एलाउंस, यूनीफॉर्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा पा सकेंगे। इस के अलावा उन्हें सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। वायु सेना ने बताया कि अगर चार साल के दौरान किसी अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उस के परिवार को इंश्योरेंस कवर के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इस के साथ ही ड्यूटी के दौरा न विकलां ग हो ने पर 44 लाख रुपए मिल ने का प्रावधान है।
यही नहीं, उस अग्निवीर की जितनी नौकरी बची है उस की पूरी सैलरी दी जाएगी औ र सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। इस तरह से अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस होगा। वायु सेना ने बताया है कि अगर अग्निवीर ड्यूटी पर रहते हुए वीर गति को प्राप्त होते हैं तो सरकार की तरफ से 44 लाख रुपए दिए जाएंगे।
सशस्त्र बलों में सैनिकों की अल्पकालिक भर्ती के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन बढ़ने के बीच रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मंजूरी प्रदर्शन कारियों को शांत कर ने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।
+ There are no comments
Add yours