ओरमांझी- नेवरी मौजा के विकास विद्यालय के द्वारा किये गए गैमजरूआ आम जमीन का प्लाट संख्या – 2020 2021 2022 और 2023 की नापी एवं सीमांकन अंचल कांके के द्वारा दूसरे दिन भी किया गया, जिसमें विकास विद्यालय के द्वारा सड़क से 31 फिट से लेकर 55 फिट तक अतिक्रमण पाया गया, जिसका सीमांकन लाल चिन्ह से अंचल अमीन द्वारा किया गया। पिछले 1 महीने से अधिक समय से नेवरी के ग्रामीण जमीन के अवैध कब्जे के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं।
इस संबंध में नेवरी मुखिया साधो उराँव बताया कि विकास विद्यालय द्वारा गैरमजरूआ आम जमीन को विद्यालय द्वारा चार दिवारी कर हड़पने का प्रयास किया जा रहा था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उपायुक्त व अंचल अधिकारी को दिया था इसके बाद इसकी नापी की गई, नापी में विकास विद्यालय द्वारा अवैध कब्जा पाया गया। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य कांके पूर्वी संजय कुमार महतो, मुखिया साधो उरांव, पंचायत समिति सदस्य मदन महतो, सन्दीप पाहन, उपमुखिया मजहर अंसारी, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, अनिल कुमार महतो, कमलेश महतो, दीपक विश्वकर्मा, रामकुमार महतो, विनोद सिंह, सन्दीप राम, सुरेश सिंह, सीताराम महतो सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।